Sushmita Sen: सुष्मिता सेन संग ललित मोदी के अफेयर्स के किस्से आए सामने, लोगों ने बनाए मीम्स और उड़ाया मजाक

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर्स के किस्से जंगल में आग की तरह फैल रहे है. जबसे बिजनेस मैन ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ अपने अफेयर की खबर को कन्फर्म किया है. सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो उनके और ललित मोदी के साथ अफेयर्स से जुड़ी है. पिछले साल तक सुष्मिता सेन मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल को डेट कर रही थी. जब इनके ब्रेकअप की न्यूज आई तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का सपोर्ट लेकर इस न्यूज के कन्फर्म कर दिया. हालांकि दोनों अच्छे दोस्त और मुंबई में पार्टीज में मिलते- जुलते रहते हैं.

सुष्मिता सेन को लेकर लोगों की राय!

कोई के रहा है सुष्मिता सेन और ललित मोदी ने शादी कर ली है ये फैंस को चकमा दे रहे है. ये फैंस को भटका रहें है. सुष्मिता सेन सुर्खियों में आ गई है. जनता का काफी मिक्सड रिएक्शन आ रहा है. उनके इस रिश्ते पर बाकी सेलेब्रिटी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. सिर्फ शिल्पा शेट्टी, रणवीर सिंह, और डिजाइनर्स ने ही उनके इस रिश्ते को प्यार भरा रिएक्शन दिया है. कुछ यूजर्स ने ये तक कहा है कि उन्होंने ललित मोदी को पैसे के लिए डेट किया है.

सुष्मिता सेन ने क्या कहा?

सुष्मिता सेन ने उन यूजर्स को टारगेट किया है, जो उन्हें लगातार ट्रॉल कर रहे है. और उनपर मीम्स बना रहे है. मैंने कहा है सुष्मिता सेन ने कहा है यह मेरी लाइफ है यह आप में से किसी का भी बिजनेस नहीं है कि आप किसी की लाइफ को ऐसे उछाले, जो है उसे वैसे ही रहने दीजिए. इसके अलावा सुष्मिता सेन ने अपने सपोर्टर्स को प्यार दिया है. उन्होंने साफ कहा है उन्होंने ललित मोदी के साथ कोई शादी नहीं की है ना ही सगाई की कोई अंगूठी है. इस पर उनके एक सपोर्टर ने कमेंट में कहा है- “सुष्मिता सेन ऐसी महिला नहीं है कि उन्हें किसी पुरुष की जरूरत है, बल्कि वह एक ऐसी महिला है जिस तरह की महिला को हर पुरुष अपने जिंदगी में चाहता है.