राष्ट्रपति के आगमन से सुई गांव को मिला बड़ा तोहफा मिला, सीएम ने की ये घोषणाए

भिवानी | देश के सबसे पहले स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई में आज महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस द्वारा पूरी तरह से चाक-चौबंद व्यवस्था रही. इसी दिशा में भिवानी जिला प्रशासन ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आगमन को लेकर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा. आज राष्ट्रपति शहर की तर्ज पर बने गांव सुई को जनता को समर्पित करने के लिए पहुंचे हैं.

Haryana Lockdown News Today Live Update In Hindi

सीएम ने दिया सुई गाँव को बड़ा तोहफा:

बता दें कि राष्ट्रपति आने वाले हैं, इसी को लेकर जिले के मुख्य मार्गों की सड़कों को भी पहले ही ठीक किया जा चुका है. साथ ही रास्तों की झाड़ियां व गंदगी को भी हटाया गया है. बता दें कि सब प्रेरित आदर्श गांव में अब तक गांव के ही धनाठय श्रीकिशन ने करोड़ों रुपए खर्च कर गांव में नौका चलित झील, स्कूल, सोलर प्लांट, सीसी की गलियां, 8 पार्क, 500 लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम का निर्माण करवाया है. आज इन सभी को राष्ट्रपति जनता को समर्पित करेंगे. वही सुई मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भिवानी – महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, हिसार से सांसद विजेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक विशंभर बाल्मीकि आउटडोर मंच पर पहुंचे.

कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आने से पहले भिवानी- महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मवीर सिंह ने अपना संबोधन दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के 100 युवाओं को सब इंस्पेक्टर की नौकरी बगैर पर्ची खर्ची मिली है. वही मुख्यमंत्री ने सुई में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में मुक्केबाजी व एथलेटिक्स अकैडमी भी बनाई जाएगी.

वही गांव सुई से दाग रोड व गांव सुई से बिरन रोड को बनाए जाने की भी घोषणा की. इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा 50 एकड़ जमीन दिए जाने के बाद औद्योगिक क्लस्टर बनाए जाने पर भी मुख्यमंत्री द्वारा सहमति जताई गई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी वन क्लस्टर वन प्रोजेक्ट योजना को राज्य के 150 ब्लॉकों में शुरू करने की बात कही.

Leave a Reply