Sarkar New Update For Pashupalak Subsidy: सरकार पशुपालकों कि आय बढ़ाने के लिए आए दिन कार्य करती रहती हैं. पशु डेरी खोलने के लिए पशुपालकों को सरकार को ऑनलाइन आवेदन भेजने होता है. सरकार की पशुपालकों को बड़ी सौगात. सरकार डेरी खोलने पर कितनी सब्सिडी देती है.
Sarkar 25 से 90% देती है Subsidy:
सरकार पशुपालक को 25 से 90% सब्सिडी डेरी खोलने पर देती है. पशुपालक एवं डेरी मंत्री ने बताया कि सरकार पशु पालकों को सहायता राशि परिवार पहचान पत्र में सलाना आय के हिसाब से देती है. दो गाय और भैंस रखने पर सामान्य परिवार के व्यक्ति को 25% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है.
डेरी खोलने के लिए कितनी मिलेगी Subsidy:
सरकार पशुपालकों को डेरी खोलने के लिए जो सब्सिडी देती है उसमें अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार द्वारा डेरी खोलने के लिए 50% सब्सिडी दी जाती है. अब हम आपको बताएंगे की भेड़ बकरी पालने के लिए सरकार सामान्य एवं अनुसूचित जाति के लोगों को कितनी कितनी सब्सिडी देती है.
भेड़ों के लिए कितनी मिलेगी Subsidy:
सरकार 16 भेड़ बकरी पालने पर सामान्य जाति के लोगों को 25% सब्सिडी देती है. ऐसे ही सरकार 16 भेड़ बकरी पालने के लिए अनुसूचित जाति के लोगों को 90% सब्सिडी देती है. यदि आप सूअर पलते हैं तो आप आगे जरुर पढ़ें.
सूअर को पालने के लिए कितनी मिलेगी Subsidy:
सरकार सूअर पालने पर सामान्य जाति के लोगों को 25% सब्सिडी देती है. इसके साथ-साथ सरकार सूअर पालने पर अनुसूचित जाति के लोगों को 50% सब्सिडी देती है. यदि आप देसी मुर्गी पलते हैं तो देसी मुर्गी के 50 चूजों के साथ-साथ दो दो खाने पीने के लिए कटोरा भी मुफ्त में देती है.