आज से LPG गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, ऐसे उठाए फायदा

LPG गैस सिलेंडर | देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई महंगाई के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को एक बड़ी राहत दी है. पेट्रोल डीजल की कीमतों के बाद केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दामों पर भी राहत दी है. केंद्र सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि उज्जवल योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को गैस सिलेंडर में 200 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. इस फैसले के बाद देश के नौ करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.

हर रोज की ताजा खबर | जॉब | योजना की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है- Join Whatsapp Group | Join Telegram Group 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इस साल हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे.

जिससे हमारी मताओ तथा बहनों को मदद मिलेगी. आज के फैसले का विभिन्न केंद्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. परिवार के बजट पर दबाव कम होगा. प्रति सिलेंडर 200 रूपये की सब्सिडी देने के इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की हमारे देश के लोग हमारे लिए सबसे पहले हैं. इस फैसले से बहुत से लोगों को फायदा मिलेगा क्योंकि महंगाई दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है.

कुछ दिन पहले ही बडे थे एलपीजी सिलेंडरों की कीमत.

एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. गुरुवार 19 मई के दिन ही रसोई गैस पर 3.50 रूपये प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर पर 8 रूपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई थी. परंतु अब सरकार के इस फैसले से लोगों को राहत की चैन मिली है.

हर रोज की ताजा खबर | जॉब | योजना की सबसे पहले अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है- Join Whatsapp Group | Join Telegram Group