यूपी में बढ़ सकती है सख्ती, लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू; सीएम की अहम बैठक आज शाम

 UP Weekend Curfew News Hindi | उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्ती और बढ़ सकती है। आज सीएम की बैठक होनी है माना जा रहा है। कि बैठक में मुख्यमंत्री कोरोना के मौजूदा हालात को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं।

लखनऊ: दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी वीकेंड कर्फ्यू लग सकता है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ कोरोना की समीक्षा करेंगे।  उत्तर प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बैठक आज शाम 6.30 बजे होगी. बता दें कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बढ़ते मामलों पर काबू पाने की कोशिशों के बीच डीडीएमए की बैठक के बाद दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।  आपको बता दें कि ओमाइक्रोन के हल्के होने के दावों के बावजूद दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है वह धीरे-धीरे चिंताजनक होता जा रहा है।

मुंबई में लॉकडाउन के संकेत

गौरतलब है कि इस समय भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि बार-बार यह दावा किया जा रहा है कि यह वायरस डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक है, घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी सख्ती बरती जा रही है. राजधानी मुंबई के मेयर ने भी आज संकेत दिया है कि अगर राज्य में रोजाना करीब 20,000 मामले दर्ज होते रहे तो उन्हें मुंबई में तालाबंदी करनी पड़ सकती है।

ज्यादातर राज्यों में बढ़ रही सख्ती

आपको बता दें कि झारखंड में आज से मिनी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां के सभी स्कूलों और दुकानों और धार्मिक स्थलों पर पाबंदी लगा दी गई है. कहा जाता है कि देश के कई राज्यों में ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद सख्त से सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. कई राज्यों में रात का कर्फ्यू भी लागू है। उधर, हरियाणा के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में रात का कर्फ्यू लागू कर दिया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू रहेगा। साथ ही राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 15 जनवरी तक बंद करने के निर्देश दिए हैं.

Leave a Reply