Stock Market News: ऑटो शेयर पहुंचा आसमान की ऊंचाई पर, निवेशकों के 44 हजार बन गए 1 करोड़

Stock Market News, Stock Market Trending Today | ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा जैसे वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी अतुल ऑटो शेयर ने इस महीने जबरदस्त रिटर्न दिया है. जिन लोगों ने लंबी अवधि से इस शेयर में निवेश कर रखा था उनके चांदी हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन लोगों ने इस शेयर में 50 हजार से भी कम निवेश किया था वे अब करोड़पति बन गए हैं.

पिछले दिनों ‌में हुई भारी उछाल- Stock Market News:

अतुल ऑटो का शेयर 13 अक्टूबर को 4 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 259.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. खास बात यह है कि यह स्टॉक अपने 1 साल के रिकॉर्ड तोड़ सबसे ऊंचे स्तर के आसपास ट्रेड कर रहा था.

20 साल पहले और अब के भाव में जमीन-आसमान का फर्क:

ऑटो रिक्शा का निर्माण करने वाली अतुल ऑटो कंपनी मार्केट कैप करीब 568.55 करोड़ रुपये का है. से करीब 20 साल पहले की बात करें तो अतुल ऑटो के एक शेयर का दाम 2002 में 1.13 रुपये था. वहीं, आज दो दशक में अतुल ऑटो के शहर में 229 गुना बढ़ोतरी के साथ 259 रुपये के रेट के पार पहुंच चुका है. यानी अगर 20 साल पहले उस समय पर किसी निवेशक ने अतुल ऑटो कंपनी के शेयर में 44,000 रुपये लगाए होते, तो आज वो 1 करोड़ से ज्यादा का मालिक हो जाता.