SSY: हमारे देश की सरकार ने नई स्कीम चला कर हमारी गरीब जनता को खुश करती रहती है और बहुत से गरीब इसका फायदा भी उठाते हैं. देश की सरकार ने बेटियों के लिए भी बहुत सी योजनाएं चलाई हैं. जिससे हमारे देश की बेटियों को काफी सुविधाएं प्राप्त करवाई जाती हैं. ऐसी एक और योजना सरकार ने चलाई है. जिसके जरिए बेटियों के खाते में आने लगेंगे लाखों रुपए, केवल ₹250 प्रति माह जमा करने पर.
योजाना का उद्देश्य:
सरकार की यह योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उनका योगदान दिलवाना है. इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार ने यह योजना हमारे देश की बेटियों के लिए चलाई है. इस योजना के अंतर्गत छोटा सा इन्वेस्टमेंट करके बेटियां अपने खातों में लाखों रुपए पा सकते हैं. यह योजना भारत सरकार ने 2015 में चलाई थी.
क्या है योग्यता:
कोई परिवार मे जिसके घर में बेटी है तथा वह 10 वर्ष से कम आयु की है, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
किस लिए होगा पैसों का इस्तमाल:
इसी के तहत आप अपनी बेटी के लिए डेढ़ लाख रुपए से 27 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. यह पैसा बेटी की शादी या शिक्षा के समय काम आएगा जब वह 18 या 21 वर्ष की हो जाएगी. एक लड़की के नाम पर केवल एक ही बैंक अकाउंट खुल सकता है. खाता बैंकों और डाकघरों में खोला जाता है.
बैंकों से कितना ब्याज मिलेगा.
बैंकों से ब्याज भी लिया किया जाता है तथा लाखों रुपए का फंड भी इकट्ठा हो जाता है जो कि बेटी के किसी भी जरूरी कार्य जैसे पढ़ाई या शादी के लिए किया जाता है. बैंकों से 7.6% ब्याज लिया जाता है.