SSC GD RECRUITMENT 2021: पिछली बार की भर्तियों से आधी हो गई पदों की संख्या, जाने इस बार कट ऑफ स्कोर रहने के आसार👇🏻👇🏻👇🏻

 

Table of Contents

जैसा कि आप जानते हैं कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने GD कांस्टेबल भर्ती के लिए 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे थे । भारतीय अर्धसैनिक बलों में शामिल होने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों ने GD कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर दिया है । और वह इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । बता दें, कि इस भर्ती के लिए जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक GD कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी । आपको बता दें , कि आधिकारिक सूचना के मुताबिक CRPF में 7545, CISF में 8464, SSB में 3806, AR में 3785, SSF में 240, ITBP में 1431, पदों पर भर्तियां की जाएंगी ।

SSC Constable GD Bharti 2018 Result 20 January 2021 Name Wise- Cut off &  Merit List (CAPFs, NIA, SSF, Assam Rifleman, CRPF)

 पिछली बार की तुलना में आधी रह गई पदों की संख्या

 

एसएससी ने जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के जरिए कॉन्स्टेबल के कुल 25271 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं । परंतु हम आपको बता दें, कि इस बार पदों की संख्या पिछली भर्ती की तुलना में आधी से भी कम रह गई है । दरअसल एसएससी ने पिछली जीडी भर्ती में 54953 पदों पर भर्तियां निकाली थी । और पहले चरण की परीक्षा होने के बाद एसएससी ने पदों की संख्या में वृद्धि भी की थी । जिससे भर्तियों की संख्या 60000 तक पहुंच गई थी ।

 

HSSC Constable Previous Year Cutoff : Check Now - Part 59

क्या रह सकता है कट ऑफ…..

 

जैसा कि आप जानते हैं कि इस बार पदों की संख्या पिछली बार की भर्ती के पदों की संख्या से कम है । तो इस बार पदों की संख्या पिछली भर्तियों के पदों से कम होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार का कटऑफ पिछली भर्ती की तुलना में थोड़ा अधिक रह सकता है। वैसे तो जीडी भर्ती में एसएससी हर एक सुरक्षा बल और हरेक राज्य के लिए अलग-अलग कट ऑफ फोर निकालती है । लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की जीडी भर्ती परीक्षा में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए ओवरऑल कट ऑफ 80 से 85 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 65 से 70 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 60 से 65 माक्स के बीच रह सकता है ।

Leave a Reply