हरियाणा कौशल रोजगार निगम करेगा 1 लाख पदो पर भर्ती, देखिए पद सहित उसकी शैक्षणिक योग्यता तथा कार्य

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा एक लाख पद भरे जाने हैं. आपको बता दें कि 29 श्रेणियों में कच्चे कर्मचारियों की भर्ती होगी. अशिक्षित युवकों से लेकर डिप्लोमा तथा डिग्री धारण करने वालों को नौकरी मिलेगी. इसके लिए पदनाम कार्य तथा शिक्षण योग्यता तय कर दी गई है. मानव संस्थान विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

मुख्य सचिव कार्यालय ने निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है.  बोर्ड तथा निगमों के द्वारा सिफारिशों पर होने वाली भर्ती के पहले पदनाम ही तय नहीं थे, इसलिए नियुक्तियों में दिक्कत थी. सरकार ने इसके बारे में आगे बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि निगम के तहत हम एक लाख लोगों को रोजगार दे सके.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम जॉब रोल लेवल -1

  • मल्टी टास्किंग ऑफिस वर्कर्स -हिंदी तथा संस्कृत के साथ दसवीं कक्षा में पास होना जरूरी
  • पद – चपरासी, डाक रनर, सहायक, प्रोसेस सर्वर, स्टोर मैन, अटेंडेंट, लाइब्रेरी सहायक.

 

  • मल्टी टास्किंग अस्पताल वर्कर्स- पांचवीं पास
  • पद- वार्ड अटेंडेंट, लैब अटेंडेंट, ड्रेसर, वार्ड ब्याय, लेबर रूम अटेंडेंट, वार्ड सरवेंट आदि.

 

  • मल्टी टास्किंग पब्लिसिटी वर्कर्स-पांचवीं पास
  • पद-ड्रामा पार्टी, गैलरी अटेंडेंट, परेड अटेंडेंट, थियेटर अटेंडेंट, डार्क रूम अटेंडेंट, कैमरा अटेंडेंट, अनाउंसर, भजन पार्टी आदि.

 

  • मल्टी टास्किंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स- पांचवीं
  • पद- टी मेट, मैसन, पेंटर, क्रेन आपरेटर, रोड मेट, लेबरर अटेंडेंट .

 

  • मल्टी टास्किंग सिक्योरिटी वर्कर्स,
  • पद- अशिक्षित
    गेट कीपर, चोकीदार, सिक्योरिटी मैन, वाचमैन आदि, इसी प्रकार, मल्टी टास्किंग सेनीटेशन वर्कर्स के लिए भी अनपढ़ आवेदन कर सेंकेगे, इनके पद सफाई कर्मी और सीवरमैन होंगे.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम जॉब रूल लेवल-2

  • मल्टी टास्किंग आफिस पर्सोनाइल-12वीं कक्षा के साथ कंप्यूटर का ज्ञान
  • पद-क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, एलडीसी आदि।
  • सहायक, यूडीसी, लाइब्रेरियन आदि-कक्षा 12वीं पास.
  • स्टेनोग्राफी-12वीं कक्षा के साथ साथ शार्ट हैंड में डिप्लोमा.
  • मल्टी टास्किंग फील्ड पर्सोनाइल-12वीं के साथ अपनी लाइन का अनुभव
  • पद- पंचायत सहायक, राजस्व सहायक आदि.
  • मल्टी टास्किंग सिक्योरिटी- सिक्योरिटी ड्यूटी या गार्ड ड्यूटी देनी होगी,इसके लिए 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
  • मल्टी टास्किंग पब्लिसिटी- फोटोग्राफर, पद के लिए कक्षा दसवीं के साथ आईटीआई या डिप्लोमा.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम जॉब रूल आफ लेवल-3

  • टेक्निकल एसोसिएट्स- टेक्निकल सुपरवाइजर पद के लिए अपनी लाइन में डिप्लोमा इन इंजीनिरिंग, फारमेन, एस्सिटेंट लाइनमेन, शिफ्ट अटेंडेंट आदि के लिए आईटीआई या अपने फील्ड में डिप्लोमा.
  • पेरा लीगल एशोसिएट्स- लीगल एसिस्टेंट के लिए कानन में ग्रेजुएट.
  • पेरा इलेक्ट्रिकल-जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पद के लिए डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग.
  • पेरा इंजीनियरिंग एसोसिएट्स-जूनियर इंजीनियर पद के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा
    कक्षा दसवीं में हिंदी या संस्कृत विषय होना जरूरी है या हिंदी के साथ हायर स्टेंडटर्स