घर में हो रही थी बहन की शादी, पोस्टमार्टम रूम में रखा था भाई का शव

हरियाणा के यमुनानगर में सदर जगाधरी क्षेत्र के एक गांव में एक ऐसी घटना सामने आया जिससे आंख भर आएगी. घर में बहन की शादी हो रही थी और भाई का शव पोस्टमार्टम घर में रखा था. आपको बता दें कि शनिवार रात को उसके भाई ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था, हालत बिगड़ने के बाद उसके परिजनों उसको अस्पताल लेकर गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी. अगले दिन रविवार को बहन की शादी थी, इसे टाला भी नहीं जा सकता था.

थाना प्रभारी ने बताया है कि मामला छेड़छाड़ से जुड़ा है, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. मृतक की बहन के साथ फरवरी 2020 को तीन युवकों ने छेड़छाड़ की थी. उस समय वह लड़की 17 वर्ष की थी. आरोप लगे थे कि उन तीन लड़कों ने घर में घुसकर लड़की का दुष्कर्म करने की कोशिश की थी. शोर मचाने पर लड़की को वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए थे. उन तीन लड़कों में से, दो सगे भाई थे. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

See also  इस तरीके से करें धान की खेती हरियाणा सरकार देगी 12,500 रुपए, देखिए पूरी जानकारी

आरोपी कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आ गए थे तब पीड़िता की शादी तय हो गई थी. लेकिन आरोपी युवक व उसके परिवार वाले उस पीड़िता का रिश्ता तुड़वाने में लगे हुए थे. इस बात को लेकर कई बार दोनों में विवाद हो चुका था. इसके बाद भी आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. युवती के बारे में वह गलत प्रचार कर रहे थे. इस वजह से मृतक काफी तनाव में था. इसी तनाव की वजह से मृतक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था.

See also  दूध लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से गंभीर वार, हालत अत्यधिक नाजुक👇🏻👇🏻👇🏻

मृतक के भाई के बयान के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अंकुश, विकास और चंद्रवीर छेड़छाड़ मामले में आरोपित है.

वहीं परिजनों ने पड़ोसी परिवार पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के बाद एक महिला और 7 लोगों को आत्महत्या कराने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. सदर जगाधारी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा कि बहन की शादी होने के बाद उसके शव को परिवार वालों को सौंप देंगे और हर एंगल से इसकी जांच करेंगे.

Leave a Reply