झज्जर में मिला कटा हुआ सिर तो रोहतक में मिला धड़, देखिए पूरा मामला

झज्जर-रोहतक| हरियाणा के रोहतक जिले के चूलीयाना गांव के पास दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. चुलीयाना – डिगल रोड पर एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच दो जिलों की पुलिस कर रही है. महिला का सिर झज्जर पुलिस के पास है और धड़ रोहतक पुलिस के कब्जे में हैं. फिलहाल दोनों जिलों की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वही झज्जर पुलिस ने महिला का सिर सिविल अस्पताल में 72 घंटों के लिए पहचान के लिए भिजवा दिया गया है.

Jhajjar news today live

आपको बता दें कि यह मामला बीती हुई शाम का है. जब चुलीयाना गांव के ग्रामीणों ने झज्जर पुलिस को जानकारी दी की सड़क पर एक कटा हुआ सिर पड़ा हुआ है. मौके पर झज्जर जिले के दुजाना थाने की पुलिस पहुंची तथा महिला का सिर अपने कब्जे में ले लिया. रात होने की वजह से ज्यादा छानबीन नहीं हुई. लेकिन मंगलवार की सुबह रोहतक जिले के एक गांव के पास एक महिला का धड़ झाड़ियों के पास मिला. इसकी सूचना पर आईएमटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुला लिया. महिला का धड़ जला हुआ था, उसके बाल, कपड़े और सिर में लगाई जाने वाली पिन इधर उधर पड़े हुए थी. इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है महिला की हत्या करने के बाद उसके धड़ को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया गया. झज्जर पुलिस और रोहतक पुलिस के बीच क्षेत्र को लेकर आपस में विवाद हुआ लेकिन बाद में जांच रोहतक पुलिस को सौंप दी गई है.

Haryana Rohtak News Today Live In Hindi

मौके पर पहुंचे डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. महिला की पहचान कराने का सिलसिला जारी है. घटनास्थल पर कुछ सामान इधर-उधर बिखरे हुए थे, उसे भी एकत्रित कर लिया गया है तथा महिला के धड़ को रोहतक पीजीआई में भेज दिया गया है.

Leave a Reply