हरियाणा में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रतिमाह ₹2500 एवं ₹12000 प्रति वर्ष देने की योजना, देखे अभी

चंडीगढ़| हरियाणा में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कोरोना के कारण बहुत बच्चों ने अपने माता-पिता को गवा दिया है। इसलिए हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को कुछ आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है । उन्होंने अनाथ हुए बच्चों को हर महीने  2500 रुपए की आर्थिक सहायता करने का वादा किया है साथ ही साथ उन्होंने। और अन्य खर्चों के लिए हर वर्ष 12000 रुपए देने का भी ऐलान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कहा है। कि कॉविड संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा बाल सेवा योजना शुरू की गई है । बच्चे जिन परिवार में रहेंगे उन्हें 18 वर्ष तक 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे और पढ़ाई समेत अन्य खर्चों के लिए 12000 रुपए हर साल दिए जाएंगे।

Haryana News Live Today In Hindi

कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बालकों की देखभाल के लिए जिनके परिवार नहीं है। उनकी परवरिश बाल देखभाल केंद्र करेंगे। इस बालक देखभाल केंद्र को हर हर बालक के लिए हर् महीने 1500 रुपए 18 वर्ष की आयु होने तक दिए जाएंगे । बाकी बची राशि जमा के रूप में बैंक खाते में डाल दी जाएगी।

कोरोना संक्रमण के कारण इस भयावह विनाश के कारण बहुत बच्चे अनाथ हो गए हैं । कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अनाथ हुए बच्चों को ही यह सुविधाएं दी जाएंगी वहीं हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी “Cares For Children” योजना के तहत बच्चों को आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं । उनके संरक्षण के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।

Leave a Reply