SBI PO Apply Online 2022: SBI में निकली 1673 पदों पर भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

SBI PO Apply Online 2022 | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. SBI PO (SBI PO Apply) की इस भर्ती के लिए कुल 1673 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगा.

SBI PO Apply Online

SBI PO Apply Online के कुल पद:

  • जनरल (General)- 648
  • ओबीसी(OBC)-432
  • ईडब्ल्यूएस(EWS)-120
  • एससी(SC)-240
  • एसटी(ST)-120
  • बैकलॉग- 73 पद(ओबीसी के 32 पद, एससी के 30 पद, एसटी के 11 पद)
See also  12वी पास के लिए कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करे आवेदन

SBI PO Apply 2022 की महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates):

  • आवेदन करने की स्टार्टिंग डेट- 22 सितंबर 2022
  • फार्म भरने की लास्ट डेट- 12 अक्टूबर 2022
  • प्रीलिम्स एग्जाम डेट- 17-20 दिसंबर 2022

SBI PO Apply Form 2022 शैक्षणिक योग्यता(Educational Qualifications):

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है.

SBI PO Apply आयु सीमा(Age Limit):

  • न्यूनतम आयु- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु- 30 वर्ष

कैसे करें आवेदन? (SBI PO Apply Online)

  • SBI की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SBI की ऑफिशियल वेबसाइट  sbi.co.in पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज में जाकर ‘State Bank of India SBI Probationary Officers Online Form 2022 for 1673 Post’ के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां पर ‘Click Here to Apply’ के ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद मांगी गईं डिटेल्स को ध्यान से  भरें और अपना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें.
  • सावधानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें
  • इसके बाद इसका प्रिंट ले लें
See also  NCS Portal: प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की भरमार, NCS पोर्टल पर विभिन्न सेक्टरों में 4.91 लाख वैकेंसी

SBI PO Apply Online Important Links:

Official Website- Click Here

Official Notification- Click Here