SBI के 44 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, आज से बैंक ने किया ये बड़ा बदलाव, खर्च करना होगा ज्यादा पैसा

SBI Bank Latest News Today In Hindi

भारतीय स्टेट बैंक: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में खाते रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी SBI में खाता है तो आज से यानि 1 फरवरी से बड़ा बदलाव हुआ है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

आपको बता दें कि SBI ने आज से IMPS ट्रांजेक्शन में एक नया स्लैब जोड़ा है, जिसका सीधा असर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा. बैंक ने इस बारे में सभी ग्राहकों को सूचित कर दिया है.

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह नया स्लैब 2 से 5 लाख तक का होगा. अगर आप IMPS के जरिए 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैसा भेजने वाले ग्राहक को 20 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा.

ग्राहक IMPS सर्विस के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप 24 घंटे 7 दिन इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। बैंक शाखाओं से किए गए लेनदेन के लिए, 1,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच लेनदेन के लिए 2 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।

इसके अलावा IMPS पर 10,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक 4+ GST और IMPS पर 1 लाख से 2 लाख रुपये के बीच 12+ GST देना पड़ता है। एसबीआई ने यह फैसला डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए लिया है। इससे पहले 2 लाख रुपये तक के IMPS ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगता था।

आप ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। आरबीआई की ओर से ग्राहक आईएमपीएस, एनईएफटी, आरटीजीएस के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि एनईएफटी और आरटीजीएस में सुविधा समय-समय पर मिलती रहेगी।

आरबीआई ने अक्टूबर महीने में IMPS ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी थी। सरकार ने इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख कर दी थी यानी आप एक दिन में 5 लाख तक का ट्रांजैक्शन कर पाएंगे. वहीं, पहले यह सीमा 2 लाख रुपये थी।

एसबीआई ने कहा है कि डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए बैंक अब इंटरनेट बैंकिंग, योनो समेत मोबाइल बैंकिंग के जरिए किए गए 5 लाख रुपये तक के ऑनलाइन आईएमपीएस ट्रांजैक्शन पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लेगा.

 

Leave a Reply