Cobra: सावन के महीने में टमाटरों की रक्षा करते नाग देवता, सब हुए हैरान

Cobra Protecting Tomatoes: आजकल भारत में बढ़ती हुई कीमतों के कारण आम आदमी ने टमाटर खरीदना बंद ही कर दिया है. टमाटरों की इतनी महंगी कीमत होने के कारण नौबत यहां तक आ गई है की कोबरा भी टमाटर को बचाने के लिए जुट गया है. जी हां सुनने में आपको बहुत फनी लग रहा होगा लेकिन कोबरा भी एक वीडियो में टमाटर की देखभाल करते देखा गया है.

टमाटरों की बढ़ती कीमतों में यह दिलचस्प कहानी:

अब टमाटरों की कीमत ₹150 प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. यहां तक की फलों के बादशाह आम भी टमाटरों से काफी सस्ते मिल रहे हैं. इसलिए कहा जा सकता है कि टमाटर भी किसी कीमती फल सब्जी से कम नहीं.

Cobra की वीडियो हुई वायरल:

टमाटर की बढ़ती की तो के चलते सोशल मीडिया पर एक कोबरा की ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें Cobra टमाटर की देखभाल करते देखा जा रहा है. इसे देख कर काफी लोग हैरान भी हो रहे हैं.

लोगों ने भी जमकर कमेंट किए:

Cobra की इस वीडियो को देख कर काफी लोगों ने कही दिलचस्प कमेंट भी करें. उसे वीडियो में एक किंग कोबरा को दिखाया हुआ है जिसमें वह फन फैलाए टमाटरों की देखभाल कर रहा है. जिससे पता लग रहा है कि यह खतरनाक सांप कीमती टमाटरों की देखभाल कर रहा है.

Cobra की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर हुई वायरल:

वीडियो में सांप के फंकारने की आवाज इतनी ज्यादा है कि सुनकर ही दिल दहल जाता है. इस क्लिप को मिर्जा मोहम्मद अरफ नाम के बंदे ने निकाला है. तथा उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. और देखते ही देखते हैं वीडियो वायरल हो गई. जिस पर बहुत सारे व्यूज और कमेंट्स भी आए. सोशल मीडिया पर सब खजाने की तरह कीमती टमाटरों की हिफाजत करने वाला Cobra रहे हैं.