Sariya Cement Rate: 1500 रुपये गिरे सरिया के दाम, जानिए सीमेंट का दाम

Sariya Cement Rate | लोग भले ही खाद्य वस्तुओं की महंगाई से परेशान जरूर है लेकिन घर बनाने वालों के लिए काफी अच्छा और बेहद ही राहत देने वाला दौर दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरिया के दाम आज फिर से 1500 गिरे हैं. वहीं, सीमेंट के दामों की बात करें तो सीमेंट के दाम स्थिर है. निर्माण कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाली दोनों ही प्रमुख वस्तुएं सरिया और सीमेंट के दाम बीते दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा नरम पड़ चुके हैं.

1500 रुपये गिरे सरिया के दाम, लेकिन सीमेंट के दाम स्थिर:

गर्मियों के मौसम में यानी अप्रैल-मई के महीनों में सरिया के दाम 70,000 रुपये प्रति टन के पार पहुंच गए थे. पिछले महीने अगस्त के महीने में सरिया का दाम लगभग 57625 रुपये प्रति टन था. वहीं, शनिवार को इंदौर बाजार में टीएमटी सरिया का दाम 56125 रुपये प्रति टन रहे. यानी इन दिनों सरिया के दाम में 1500 रुपये टन की गिरावट आई है. वहीं, बात करें सीमेंट की तो इंदौर में ब्रांडेड सीमेंट के दाम 360 से 370 रुपये प्रति बोरी रहे. हालांकि, यही सीमेंट अप्रैल के अंत में 410 रुपये प्रति बोरी तक पहुंच गए थे. आपको बता दें कि बाजार में आसार लगाए जा रहे हैं कि दीपावली के आसपास सीमेंट के दामों में एक बार फिर से उछाल आ सकता है.

Read Also: आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका, इस लिंक से करें आवेदन

3 सालों में इतने रहे सीमेंट और सरिया के दाम:

उत्पाद202020212022
सरिया44000 से 45000 रुपए52000 से 55000 रुपएताजा दाम- 72000 से 75000 रुपए
सीमेंट355 रुपए355 रुपएताजा दाम 360 से 370 रुपए