सरल पेंशन योजना: LIC की इस योजना से संवर जाएगा आपका जीवन

सरल पेंशन योजना | हाल ही में एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से नई सरल पेंशन योजना शुरू की गई है. यह एक एक नॉन-लिंक्ड सिंगल प्रीमियम स्कीम है, जिसमें आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम जमा करना होगा और आपको जीवनभर पेंशन दी जाएगी. LIC Saral Pension Scheme के दो ऑप्शन हैं जो सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए हैं.

 

पहला ऑप्शन- सिंगल लाइफ

पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है. इसमें 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी शामिल है. यानी ये पेंशन एक व्यक्ति के लिए होगी. जब तक आप जीवित रहेंगे आपको पेंशन मिलती रहेगी. पेंशनधारी की मौत के बाद पॉलिसी लेते वक्त जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा. इस ऑप्शन में जो टैक्स कटेगा वह वापस नहीं मिलेगा.

See also  वीसी नहीं मिलने पर खून से लिखा सीडीएलयू सिरसा के विद्यार्थियों ने पत्र

दूसरा ऑप्शन- जॉइंट लाइफ या पति-पत्नी के लिए संयुक्त प्लान

दूसरे ऑप्शन में पेंशन प्लान एकसाथ पति/पत्नी के लिए है. इसमें स्कीम लेने के बाद पति या पत्नी में से जो भी आखिर तक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी. इसमें जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि किसी एक की मौत के बाद दूसरे जीवनसाथी को जीवनभर मिलती है. जब दुसरे पेंशनधारी की मौत हो जाती है तो पॉलिसी लेते वक्त जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा.

See also  Petrol Diesel Price : तेल कंपनियों के नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम 12 रुपये बढ़ाने होंगे, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट का दावा

कैसे खरीद सकते हैं

licindia.in वेबसाइट पर जाकर आप इसे ऑनलाइन खरीदें और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://licindia.in/Products/Pension-Plans/LIC-s-Saral-Pension-PLan-No-862,-UIN-No-512N342V01 पर जा सकते हैं. इस स्कीम को 40 साल से 80 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. इसे आप ऑफलाइन भी ले सकते हैं.