Samsung ला रहा अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर हो खुश हो जाओगे

नई दिल्ली। प्रतिदिन सैमसंग के बहुत ही धमाकेदार फोन बाजार में लॉन्च होते रहते हैं. सैमसंग अपने लुक्स और फीचर्स के कारण लोगों में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. सैमसंग ने अपना एक और नया मॉडल लॉन्च किया है, Samsung M14 5G है.

सैमसंग फोन अपने अच्छे फीचर्स और कम कीमत के लिए जाना जाता है. Samsung को लोगों को उनके बजट में फोन प्रोवाइड करवाता है. फ़ोन को BIS, ब्लूटूथ SIG और गीकबेंच में लॉन्च किया गया था.साल की शुरुआत में फोन को fedreal communication commission authority पर देखा गया था.

See also  आम जनता को लगा झटका, अमूल कंपनी ने की दूध के दामों में बढ़ोतरी जाने क्या है रेट अब

लुक्स

लुक्स की बात करें तो यह तीन कलर में देखा जाएगा. ब्लू ,डॉग ब्लू और सिल्वर 3 रंगों में लांच किया गया है. इसका डिजाइन बहुत सिंपल है. इस के सिंपल डिजाइन की वजह से ही लोग इसे पसंद करते हैं.galaxy M 14 5G का डिजाइन galaxy A14 5G फोन से हुबहू मिलता है.

जबरदस्त स्टोरेज:

यह फोन ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. यह है एक Exynos 1330 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा. इस फोन में आपको 4GB RAM देखने को मिलेगी. यह बहुत ही फास्ट चार्जिंग करता है.

See also  बुजुर्ग पेंशन योजना में हुई वृद्धि, देखिए कितनी मिलेगी बुढ़ापा पेंशन

Features:

Galaxy M14 , galaxy A 14 का ही दोबारा बनाया गया version है. जो सभी फीचर्स इस फोन में है वही फीचर गैलेक्सी ए 14 में भी थे. इस फोन में 8GB ram था, 128GB फोन स्टोरेज. बैक कैमरा बहुत ही दमदार स्पेक्स के साथ लांच किया गया है बैक कैमरा50MP+2MP+2MP का है. और इसका फ्रंट कैमरा 13MP का है.