प्रदेश के इस जिले में लगेगा रबर प्लांट, मिलेगा 10000 लोगों को रोजगार

रबर प्लांट | जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि भारत में दिन प्रतिदिन रबड़ की मांग बढ़ती ही जा रही है. इसी मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पानीपत रिफाइनरी परिसर में स्थित नैफता क्रैकर प्लांट में 60 किलो टन उत्पादन क्षमता की पोली ब्युटा डाई इन रबड़ प्लांट का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की सम्भावना है.

इस प्लांट को बदौलत देश में रबड़ की मांग को काफी हद तक पूरा किया जा सकेगा. व विदेशों से आयात नहीं करना पड़ेगा. भारत में रबड़ की मांग बहुत अधिक है लेकिन उत्पादन बहुत कम है.

See also  अब डिपो पर नए तरीके से होगा राशन वितरण, यह मिलेगा फायदा

प्रदूषण नहीं फैलेगा

इस प्लांट का रास्ता साफ पानीपत प्रशासन के जिलाधिश की अगुवाई में हुआ. बताया जा रहा है कि यह प्लांट पॉल्यूशन फ़्री होगा, अर्थात इससे प्रदूषण नहीं फैलेगा. इसके लिए इसमें आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा.

डीएम ने की जनसुनवाई

इस रबड़ प्लांट हेतु पानीपत में बुधवार को डीएम की आगुवाई में जनसुनवाई हुई. जिसमे अनेक विभागों से अधिकारी उपस्थित रहे.

कितने लोगों को मिलेगा रोजगार

जल्द ही शुरू होने वाला यह रबड़ प्लांट पॉल्यूशन फ़्री होने के साथ साथ एक और सुविधा देगा. दरअसल उम्मीद जताई जा रही है कि इस रबड़ प्लांट से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देश के लगभग 10,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा.