Royal Enfield Latest Bikes: नए साल के मौके पर रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी ये जबरदस्त बाइक्स

Royal Enfield Latest Bikes | कुछ ही दिनों में नए साल की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में रॉयल एनफील्ड नए साल के मौके में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन बाइक्स में नई बुलेट, सुपर मेट्योर और हिमालयन 450 आदि जैसे नाम शामिल है और आने वाले समय में कंपनी इन्हें इन बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करेगी. आइए जानते हैं नए साल के मौके पर कंपनी किन 5 बाइक्स को लॉन्च कर सकती है.

सुपर मेट्योर 650:

Royal Enfield Super Meteor 650 650cc पैरेलल-ट्वीन, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आती है. यह बाइक 47 bhp की पाॅवर और 52Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक की कीमत जनवरी 2023 में सामने आने वाली है.

Royal Enfield Bullet 350:

रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 आरई की जे-सीरीज़ प्लेटफार्म पर आधारित होगी. यह बाइक 349cc, सिगनल सिलेंडर, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता देंगे रॉयल एनफील्ड की यह बुलेट 350 लांच होने के बाद सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी.

अपडेटेड कॉन्टिनेंटल जीटी 650:

नए साल के मौके पर रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में. आपको बता देंगे इस मोटरसाइकिल को कई अपडेट के साथ लांच किया जाएगा. इन अपडेट में कॉस्मेटिक्स, नए फीचर्स और यहां तक कि एलॉय/स्पोक व्हील्स का विकल्प भी शामिल है.

शाॅटगन 650:

कंपनी ने शॉट गन से सिटी को पिछले साल ही शोकेस किया था. हालांकि कंपनी ने इस बाइक को लॉन्च नहीं किया था क्योंकि इसे लांच करने में काफी समय लग रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड की शाॅटगन 650 नए साल के मौके पर लांच की जा सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को प्रीमियम बाइक की तरह पेश किया जाएगा ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा महंगी बाइक में से एक हो सकती है.

हिमालय 450:

राॅयल एनफील्ड हिमालयन भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है. ऐसे में रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहक को के लिए काफी पावरफुल हिमालय 450 को लॉन्च करने की तैयारी में है. हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसडी फ्रंट फोकर्स , 21 इंच और 18 इंच वायर स्पोक व्हील, पीछे एक मोनो-शॉक अवशोषक और लगभग 40 बीएचपी का पावर फुल आउटपुट शामिल है.