6 जुलाई से शुरू होगी रोहतक से हरियाणा रोडवेज की बस सेवा तीन प्रदेशों में

रोहतक। कोरोना केसों में कमी आने के साथ ही अब रोडवेज विभाग भी बंद पड़े रूटों को अनलाक करने जा रही है. अनलाक के तहत पहले जयपुर-कोटा रूट को चालू किया जा चुका है. अब तीन प्रदेशों के छह रूटों को भी छह जुलाई से चालू करने की योजना बनाई जा चुकी है. इसी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए सोमवार पांच जुलाई को जीएम कार्यालय में रोडवेज अधिकािरयों की मीटिंग होगी. जिसमें जीएम राहुल मित्तल के अलावा ट्रैिफक मैनेजर नवीन कुमार, वर्कशाप मैनेजर नरेंद्र पूनिया व ड्यूटी सेक्शन इंचार्ज हिस्सा लेंगे. बैठक में छह जुलाई से चालू होने वाले इन रूटों का टाइम टेबल व चालकों-परिचालों की ड्यूटी को निर्धारित किया जाएगा

चार प्रदेशों के छह रूट होंगे अनलाक

जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के लिए बसें छह माह से अधिक समय से बंद पड़ी थी. अब इन चार प्रदेशों के चार धार्मिक स्थलों सहित छह रूटों पर सें शुरू हेानी हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ, उत्तराखंड के हरिद्वार, जम्मू के कटड़ा, उत्तरप्रदेश के आगरा, वृंदावन, गढ़ मुक्तेशवर के रुट शामिल हैं.

हर माह दस हजार यात्रियों को लाभ

रोहतक व आसपास के जिलों से आने वाले करीब दस हजार लोगों को छह रूटों पर बस सेवा शुरू होने से फायदा मिलेगा. इन दिनों में यात्रियों की सबसे अधिक संख्या हरिद्वार, गढ़ मुक्तेश्वर व वृंदावन के रूटों पर होती है. लोगों को यात्रा सुगम होने के साथ ही रोडवेज की आमदनी भी बढ़ेगी. लंबे रूटों की वजह से ही ग्रामीण रूटों पर होने वाले नुकसान की भरपाई होती है. काफी दिन से ये बंद पड़े थे तो रोडवेज को काफी नुकसान हो रहा था.

जयपुर व कोटा पहले हो चुके शुरू

रोडवेज विभाग की ओर से जयपुर व कोटा के लिए बस सेवा शुरू हो चुकी है. जयपुर के लिए डिपो से सवा पांच बजे बस जाती है. जयुपर-कोटा बस शुरू होने के कारण भी कोचिंग के लिए जाने वाले छात्रों को बड़ा फायदा मिल रहा है.

चार प्रदेशों के छह रूटों पर बस चलाने के लिए सोमवार को मीटिंग की जाएगी. छह जुलाई से इन रूटों पर बस चलाने को लेकर प्लान किया जा रहा है. उसका टाइम टेबल व ड्यूटियां मीटिंग में तय की जाएंगी.

Leave a Reply