Rohtak Bus: अब चलेंगी रोहतक में नए लुक की बसें, 52 की बजाए 59 सीटें, जानिए पूरी खबर

खबर मिली है कि, हरियाणा के जिला रोहतक में नए लुक की नए 2 बसों को चलाया जाएगा. सुनने में ये भी आ रहा है कि इस बस में 52 सीटें ना होकर 59 सीटें होगी. ये संख्या सावरियों की सुविधा के लिया बढ़ाई गई है.

सोमवार को होगी पासिंग

पासिंग होने के बाद बसें रूट में चलने की उम्मीद को बताया गया है. विभागीय स्तर पर इन नई बसों की शुरुआत लंबे रूटों से करने की तैयारी चल रही है. सरकार रोडवेज के बेडे में नई बसें शामिल कर रही है. इसलिए जिलों को बसे दी जा रही है. जिनकी प्रक्रिया चालू है. गुरुग्राम में बसें तैयार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: EID- Al- Adha: हरियाणा में मुसलमानों ने पेश की अनोखी मिसाल, जानिए बकरीद पर क्या होगा खास

कितनी बसें मिलने की उम्मीद?

रोहतक 2 बसें पहुंच चुकी है, और 8 नई बसें मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है. वहीं 2 बसें गुरुग्राम में तैयार खड़ी है. कागजी कार्यवाही होनी बची है. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनो बसें सफ्ताभर में रोहतक पहुंच जाएगी. बाकी बची 4 बसें बाद में मिलेगी.

रोहतक में 200 बसों की अवस्यकता  

रोहतक में 192 बसें चल रही है.146 बसें स्कीम के अकॉर्डिंग तो वहीं 46 km के अकॉर्डिंग चल रही है. 2 बसें और मिलने के बाद इनकी संख्या 194 हो जाएगी. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

रोडवेज वर्कशॉप मैनेजर नरेंद्र ने क्या कहा? 

उन्होंने बताया है कि रोहतक 2 नई बसें पहुंची है, जिनकी सोमवार को पासिंग हो जाएगी, उसके बाद बसों को मंगलवार से विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. नई बसों को यात्रियों के सुविधाजनक सफर को देखते हुए बनाया गया है.