रोडवेज फ्लाइंग को व्हाट्सएप ग्रुप से दिया जा रहा है चकमा, जुड़े है 500 से अधिक विद्यार्थी

हरियाणा रोडवेज विभाग को चूना लगा रहे दो व्हाट्सएप ग्रुप को फ्लाइंग टीम ने पकड़ लिया है. इन ग्रुपो में 500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे. फ्लाइंग टीम के द्वारा जांच करने पर सामने आया कि एक ग्रुप का नाम जींद टू नरवाना तथा दूसरे ग्रुप का नाम कति ए शरीफ बालक है. Flying Team ग्रुप के एडमिन के बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं. साथ ही ग्रुप से जुड़े सभी विद्यार्थियों के बारे में फ्लाइंग टीम जानकारी निकलवा रही हैं. फ्लाइंग टीम में ड्यूटी पर ओमप्रकाश, कर्मबीर, राजेश हैबतपुर, जसमेर सांगवान, सतपाल सिवाच व रविंद्र शामिल थे.

सुबह कैथल डिपो की बस जींद की ओर जा रही थी तभी फ्लाइंग टीम ने बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ने के लिए बस को रुकवाया तथा सभी यात्रियों के टिकट चेक करने लग गए. जब फ्लाइंग टीम यात्रियों की टिकट चेक कर रहे थे उसी टाइम बस में बैठे 2 विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप पर अन्य विद्यार्थियों को फ्लाइंग टीम की अपडेट दे रहे थे. उसी समय फ्लाइंग टीम ने दोनों विद्यार्थियों पर काबू कर लिया.

दो और अन्य विद्यार्थी पकड़े गए

इसके बाद फ्लाइंग टीम ने बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर पकड़ बनाने के लिए सुबह साढ़े नौ बजे एक अन्य बस को झांझ गांव के पास रुकवा लिया. उस बस में भी दो अन्य विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े अन्य विद्यार्थियों को flying टीम के बारे में अपडेट दे रहे थे. फ्लाइंग टीम ने दोनों विद्यार्थियों को पकड़कर बस स्टैंड में स्थित वर्कशॉप में ले गई जिसके बाद टीम ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है. Flying team ने बताया कि उन विद्यार्थियों से जुर्माना वसूल किया जाएगा तथा ग्रुप एडमिन के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.

500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं ग्रुप में

जिन चार विद्यार्थियों को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा है उन्होंने अलग-अलग दो व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे थे जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे. ये ग्रुप समय-समय पर फ्लाइंग टीम की जानकारी अन्य विद्यार्थियों जो व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े होते हैं उनको देते रहते हैं. जिससे बिना टिकट की यात्रा करने वाले यात्री पकड़े नहीं जाते हैं.

जांच रहेगी जारी

जींद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर ने यह भी बताया है कि बहुत से बिना टिकट वाले यात्री पकड़े गए हैं. आजकल यह बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. इसीलिए इसे नियंत्रण में करने के लिए फ्लाइंग टीम लगातार कार्य कर रही है.