रोडवेज और टूरिस्ट बस की तगड़ी टक्कर, उड़े परखच्चे, 12 लोग घायल

Panipat Live News | हरियाणा के पानीपत जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे 44 पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था.जिले के समालखा कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर सुबह दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है .टक्कर होने के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसके कारण बहुत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा. राहगीरों ने दोनों बसों में बैठे सवारियों के लिए राहत कार्य किया तथा हादसे की सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 में दी गई.

सूचना मिलते ही एंबुलेंस समय पर पहुंची तथा घायलों को बस से बाहर निकालकर  तुरंत अस्पताल भेजा. उसके बाद उनके घर वालो को सूचित किया गया. कुछ को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया तथा कुछ को पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया. कुछ सवारियों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए तथा तुरंत ही खबर मिलने पर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया.

कैसे हुआ था हादसा ?

जानकारी देते हुए लक्ष्य ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है तथा अपने भाई विकास मां ,चाची और बहन के साथ हिमाचल प्रदेश से दिल्ली जा रहा था. सभी हिमाचल रोडवेज की बस से सफर कर रहे थे . सुबह के समय बस ड्राइवर ने बस को पानीपत के नेशनल हाईवे पर रोक दिया. दरअसल, यहां सवारियों को उतरना था.

सभी बस से उतर ही रहे थे कि पीछे से टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार हुआ कि हिमाचल बस के पिछले तथा टूरिस्ट बस के आगे वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. टक्कर लगते ही बस हाईवे पर दूसरी ओर से गुजर रहे एक 14 टायरा ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में विकास की हालत काफी गंभीर है क्योंकि विकास बस में पीछे बैठा हुआ था .

पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों की लिस्ट :

  • 30 वर्षीय अज्ञात युवक, हालत गंभीर, रोहतक पीजीआई रेफर.
  • चेष्टा(31) पत्नी उत्तम कुमार निवासी दिल्ली लक्ष्मी नगर.
  • सीजे गोमसी (54) पत्नी जोसफ गोमसी निवासी दिल्ली.
  • झुमा (43) पुत्री तोमस निवासी दिल्ली.
  • विकास(22) पुत्र संजीव निवासी गाजियाबाद.
  • कमल (29) पुत्री संतराम निवासी बड़ौत बागपत, रोहतक पीजीआई रेफर.
  • राजा(18) पुत्र जय कुमार निवासी दिल्ली.