रेवाड़ी : पिता से फोन पर की बात तथा फिर लटक गया फांसी पर

 

हरियाणा : रेवाड़ी जिले के खोल खंड के क्षेत्र में गांव आलियावास  के 25 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फांसी लगाने से पहले युवक ने अपने पिता से कुछ लड़कों को तंग करने की बात कही थी। मृतक के पिता छोटेलाल किसी काम से रेवाड़ी शहर गया हुआ था। उसी समय बेटे ने पिता को फोन कर बताया कि कुछ लोग मुझे बहुत तक करते हैं। मैं इससे मेंटली परेशान हो रहा हूं तथा इसी कारण से मैं अपनी जान दे रहा हूं।

उसी समय उसके पिता उसे लगातार फोन कर रहे थे परंतु फोन एक बार भी रिसीव नहीं किया गया। फिर मृतक के पिता अपनी पत्नी को फोन कर सारी बात को बताया। तुरंत युवक की मां युवक के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया तो उसका बेटा फांसी के फंदे पर लटका मिला। थोड़ी देर बाद छोटेलाल अपने घर पहुंचा तथा पुलिस को इस मामले की जानकारी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची व शव को अपने कब्जे में ले लिया। तथा प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।

मौसी के फोन पर भेजें तंग करने वालों के नाम

आपको बता दें कि मृतक सुनील कुमार ने फांसी पर लटकने से पहले एक वीडियो अपनी मौसी के फोन पर भेजा है। उस वीडियो में उन सभी युवकों के नाम हैं, जो उसे तंग करते थे। तथा उसने यह भी बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों उसे से डरा रहे थे। 5 मई को वह जब घर से बाहर गया था तो  युवकों ने उससे मारपीट की थी। वीडियो के अंत में मृतक ने यह भी बताया है कि जो युवक मुझे तंग कर रहे हैं, वह नहीं चाहते हैं कि हमारा परिवार आलियावास गांव में रहे। परंतु मृतक सुनील कुमार के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

 

पुलिस कार्रवाई

इंस्पेक्टर पवन कुमार खोल थाना प्रभारी बताते हैं कि मृतक सुनील कुमार के पिता की शिकायत पर हमने इस मामले का केस दर्ज कर लिया है तथा इसकी जांच शुरू कर दी गई है। साथ में यह भी बताया है कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी। कई सारे तथ्य एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं। इसलिए सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच शुरु की गई है।

 

छोटेलाल हैं घर जमाई

मृतक सुनील कुमार के पिता छोटेलाल मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव दोस्तपुर के रहने वाले हैं। छोटेलाल ने बताया है कि उसकी पत्नी के कोई भी भाई नहीं था इसी कारण से वह अपनी ससुराल में रह रहा था।

Leave a Reply