रेवाड़ी: कोरोना पॉजिटिव पूर्व SDO कूदे सरकारी अस्पताल की तीसरी मंजिल से, जानें पूरा मामला

 

युद्धवीर सिंह पूर्व एसडीओ के बेटे ने अपने पिता मानसिक रूप से बीमार होने की बात कबूली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के असली कारणों का पता नहीं चला है।

हरियाणा : के रेवाड़ी जिले के सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कोरोना पॉजिटिव पूर्व एसडीओ ने छलांग लगाकर जान दे दी। जिस समय वह आत्महत्या के लिए छलांग लगा रहे थे। तब कुछ लोगों ने उनकी वीडियो बना ली थी। यह वीडियो काफी वायरल हो चुकी है। इसमें दिखाया गया है कि पूर्व एसडीओ पहले खिड़की को खोल कर बाहर निकलकर छज्जे पर बैठ जाते हैं तथा वहां से फिर वह नीचे कूद जाते हैं।

 

आपको बता दें कि पूर्व एसडीओ युद्धवीर सिंह झज्जर के रहने वाले हैं। गांव दोहद निवासी 60 वर्षीय युद्धवीर सिंह पिछले महीने बिजली निगम से एसडीओ के पद पर रिटायर हुए थे। फिलहाल वह सेक्टर 4 रेवाड़ी स्थित अपने भाई के घर में रह रहे थे। यहां पर उनकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। उनकी कोरोनावायरस गई तो उनकी कोरोनावायरस पॉजिटिव आई। तब उन्हें रविवार को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।

 

अभी तक ऐसा लग रहा है की उनके मन में कुछ चल रहा था तथा वह थोड़े मानसिक रूप से बीमार भी थे। जिसके चलते वह सोमवार सुबह 11:15 बजे सरकारी अस्पताल में तीसरी मंजिल पर स्थित आइसोलेशन वार्ड से खिड़की खोल कर कूद गए। तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पूर्व एसडीओ के बेटे का कहना है कि उनके पिता मानसिक रूप से परेशान थे। परंतु पुलिस आत्महत्या के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply