गणतंत्र दिवस: पीएम मोदी सिर पर उत्तराखंडी टोपी, कंधे पर मणिपुरी दुपट्टा लिए नजर आए

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की खास टोपी पहने नजर आए. वहीं कंधे पर मणिपुर का गमछा रखा। पीएम मोदी भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने इंडिया गेट स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे थे. भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की खास टोपी पहन रखी थी. उत्तराखंड के राज्य फूल ब्रह्मकमल को भी टोपी पर अंकित किया गया था। वहीं, प्रधानमंत्री ने जैकेट के साथ सफेद कुर्ता पहना हुआ था। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।”

सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया आभार

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की संस्कृति और परंपरा का प्रतिनिधित्व करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. धामी ने ट्वीट किया, ”आज 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रह्मकमल से सजी देवभूमि उत्तराखंड की टोपी पहनकर हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है. उत्तराखंड की 125 करोड़ जनता की ओर से मैं धन्यवाद देता हूं. प्रधानमंत्री जी को मेरा दिल से धन्यवाद।”

Leave a Reply