12वी पास के लिए कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करे आवेदन

12th Pass Sarkari Naukri 2022, 12वी पास सरकारी नौकरी | पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इसमें ब्राॅस बैंड और पाइप बैंड के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यदि आप भी ओर्केस्ट्रा शौक रखते हैं तो आपका यह सपना चंडीगढ पुलिस द्वारा पूरा हो सकता है.

Whatsapp Group Join Now: Click Here

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार चंडीगढ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इन पदों के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं, यानी यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए है.

चंडीगढ़ पुलिस भर्ती 2022 (Chandigarh Police Recruitment 2022):

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इनमें 39 वैकेंसी निकाली गई है, जिनकी सैलरी/ पे स्केल ( Sallery/ Pay Scale) Rs. 19,900 & Allowances होगी. यदि जॉब लोकेशन की बात करें तो यह चंडीगढ़ में ही होगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जाएगा.

जरूरी तारीख (Important Dates):

  • आवेदन शुरू होने की तिथि (start date)-6 June 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि (last date)-27 June 2022

टोटल वैकेंसी (total vacancy):

  • Pipe Band constable (Only male)- 16
  • Brass Band constable (Only male)-23

आयु सीमा (Age limit):

  • न्यूनतम आयु (Minimum Age)- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु (Maximum Age)- 25 वर्ष ( 1/1/2022) को.
  • लेकिन SC/ST/OBC/PWD/PH इन वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट (Age Relaxation) मिलेगी.

एप्लिकेशन फीस (Application Fees):

इस भर्ती के लिए आवेदन की एप्लीकेशन फीस-

  • जनरल(general)- 500/-
  • OBC/EWS-200/-
  • किसी भी अन्य वर्ग (category) के उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रहेगी-

  • बेड के वाद्य यंत्रों को बनवा कर देखा जाएगा
  • शारीरिक दक्षता और मापन परीक्षा (Physical Efficiency and Measurement Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Exam)

आवेदन कैसे करें (How to Apply):

  • सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन लिंक को खोलें
  • इसके बाद पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाएं और लॉगिन करें
  • लॉग इन करने के बाद उसमें पूछी गई मूलभूत जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव इत्यादि को भरें.
  • इसके बाद स्कैन की गई अपनी फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, यदि अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग(reserved category) से संबंधित है तो उस जाति का प्रमाण पत्र इत्यादि अपलोड करें.
  • सारी जानकारी को भरने के बाद उसे एक बार फिर से चेक कर लें ताकि उसमें कोई गलती हो तो उसे तुरंत ठीक कर सके.
  • इसके बाद फीस जमा करें और फीस जमा होने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले ले.

अधिक जानकारी के लिए:

भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी या सूचना को जानने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Apply Online: Click Here

Download Notification: Click Here

Official website- chandigarhpolice.gov.in

Other Govt Job: Click Here

Whatsapp Group Join Now: Click Here