Realme C53: आज के जमाने में सभी लोगों को आईफोन रखना पसंद करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास पैसे ना होने के कारण अपने सबसे फोन खरीद लेते हैं, जिससे वह खरीद कर अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते हैं आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं, जो आईफोन से भी बेहतरीन है जिसे आप कम बजट में खरीद सकते हैं.
रियल मी का यह फोन आईफोन की डिमांड कर देगा क्योंकि Realme अपना एक बहुत ही लाजवाब फोन लॉन्च किया है. 108 एमपी कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी देखे कीमत रियल मी C1 हैंडसेट के लिए 19 जुलाई से Early bird sale से शुरू हो रही है. इस सेगमेंट में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला यह पहला स्मार्टफोन है.
फोन की क्वालिटी और कैमरा (Realme C53)
रियल में अपने c53 हैंडसेट के लिए अर्ली बर्ड सेल 19 जुलाई को शुरू की थी, इस सेगमेंट का यह पहला ऐसा कौन है जिसमें यूजर्स को 108mp का कैमरा मिलेगा अर्लीबर्ड सेल पिछले 19 जुलाई को शुरू हो चुकी है और कस्टमर 8:00 बजे तक इस फोन को खरीद पाएंगे खरीदने के लिए realme.com या फिर फ्लिपकार्ट पर जाना होगा.
Early bird sale में खरीदारी करने वाले कस्टमर rs.1000 की छूट मिलेगी, यह Realme C53 के 6GB और 64GB वारंट पर है, रियल मी c53 मोबाइल में 12gb डायनेमो रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा यानी users के पास अपनी फोटो और फाइल ऐप्स और दूसरे कंटेंट संभाल कर रखने के लिए काफी सारी इस फोन में जगह दी गई है.
बैटरी बैकअप (Realme C53)
Realme का ये जबरदस्त फोन रियल में C53 की बात करें तो अल्ट्रा स्लिम और शाइनी डिजाइन वाला ये फोन है. जिसकी थिकनेस 7 पॉइंट 9 एमएम है रियल में c53 में अंडर द हुड ऑक्टा कोर चिपसेट होगी 5000 एमएएच बैटरी के साथ अट्ठारह वोट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
वर्तमान में रियल मी का ये फोन काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है. Realme के भारत में 70 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है जो युवाओं के लिए बेहतरीन कंटेंट और मोबाइल फोन जैसे कांटेनेट लेकर आते रहते है, Realme बेस्ट प्राइस सेगमेंट में बेस्ट टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट प्रदान करने वाली टेक्नोलॉजी आम लोगों के लिए लेकर आता है.