RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, HDFC सहित इन बैंकों से कर्ज लेना हुआ महंगा, देखे लिस्ट

Reserve Bank of India (RBI) द्वारा एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाया गया है. मौजूदा बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट में कुल 0.9% बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई(RBI) के रेपो रेट बढ़ाने का सीधा असर ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन पर पड़ेगा. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद कई बैंकों ने अपने लोन के ब्याज की दरें बढ़ाई हैं.

इन बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी शामिल है, जिसने 10 जून 2022 से हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ा दी है. इसी के साथ एचडीएफसी ने एडजेस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) को 50 बेसिस प्वाइंट से बेंचमार्क किया है. इसका मतलब एचडीएफसी द्वारा होम लोन लेने वाले ग्राहकों को अब ज्यादा ईएमआई (EMI) चुकानी पड़ेगी.

जानिए किन-किन बैंकों ने होम लोन पर अपनी दरें बढ़ाई :

भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के बाद कई बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने भी अपनी लोन ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है. 36 दिन के अंदर आरबीआई ने दूसरी बार दरों में बढ़ोतरी की. इसी के साथ इन बैंकों ने होम लोन पर अपनी दरें बढ़ाई हैं-

पीएनबी (PNB): पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) की रिपोर्ट लेंडिंग रेट 7.40% होगी. यह 9 जून 2022 से प्रभावी होंगी.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI): ICICI Bank ने लेंडिंग रेट यानी उधार देने पर लगने वाली ब्याज दरों में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.60 फ़ीसदी कर दिया है. आपको बता देंगे यह इससे पहले 8.10 फ़ीसदी था.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने रिटेल लोन के लिए लागू बीआरएलएलएसआर (BRLLSR) 7.40% रखी है. लेंडिंग रेट से जुड़े विभिन्न लोन पर ब्याज दर 9 जून 2022 से प्रभावी होंगी.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India):  बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लेंडिंग रेट को 7.75% कर दिया है. इनके आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह 8 जून 2022 से प्रभावी होंगी.