अब डिपो पर नए तरीके से होगा राशन वितरण, यह मिलेगा फायदा

राशन वितरण | हरियाणा में डिपो में राशन वितरण से तो आप सब भली भांति परिचित हैं. लेकिन अब राशन वितरण की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया जा रहा है. अब राशन वितरण के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. दरअसल, महेंद्रगढ जिले के सभी डिपो होल्डरों को विजनटेक की नई मशीन उपलब्ध करवा दी गई है. इस मशीन को पहले से बेहतर बताया जा रहा है.

इस मशीन के माध्यम से अब कार्ड धारकों को राशन के साथ पेमेंट की रशीद भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि यह मशीन इंटरनेट से कनेक्ट होती है. इसमें राशन लेने वाले परिवार की पूरी डिटेल भरी हुई है. बायोमेट्रिक हाजिरी के बाद ही यह मशीन राशन वितरण दिखाएगी। इसके साथ एक छोटा प्रिंटर भी लगा हुआ है जो राशन देने के बाद कार्ड धारक को रसीद भी देगा. हरियाणा के कई जिलों में तो ये योजना पहले ही शुरू हो चुकी है.

सीएमजीजीए ने की डिपो की भौतिक जांच

योजना शुरू होने के बाद मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कृतिश कुमार ने अटेली खंड के गांव सिलारपुर, अटाली, दुलोठ जाट व अटेली शहर के राशन डिपो की भौतिक जांच की.जांच के बाद उन्होंने सभी डिपो पर राशन पूरा पाया.

इस दौरान यह भी पाया गया कुछ राशन डिपो पर रेट लिस्ट में राशन का रेट नहीं लिखा हुआ था. डिपो होल्डरों को निर्देश भी दिए गए कि राशन का वितरण समय पर करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.