राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले, अब हर महीने फ्री में मिलेगा फोर्टिफाइड चावल जाने कैसे

महिलाओं और बच्चों में कुपोषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने अब राशन कार्ड धारकों को हर महीने फ्री फोर्टिफाइड चावल देने की तैयारी की है. इसके लिए जल्द ही जिले को फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति की जाने वाली है।

इस चावल के सेवन से उपभोक्ता भरपूर मात्रा में आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 प्राप्त कर सकेंगे। फोर्टिफाइड चावल का स्वाद साधारण चावल की तरह ही होता है। साथ ही पकाने का तरीका भी वही है, लेकिन फोर्टिफाइड चावल में अधिक पोषक तत्व होते हैं।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को हर महीने मुफ्त अनाज देने की योजना लागू की है. इसके तहत पात्र गृहस्थ श्रेणी राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 3 किलो चावल व 2 किलो गेहूं प्रति यूनिट नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।

अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को प्रति राशन कार्ड 21 किग्रा चावल एवं 14 किग्रा गेहूं का नि:शुल्क वितरण किया जाता है। अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं के अलावा फोर्टिफाइड चावल भी निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले को फोर्टिफाइड चावल का आवंटन मिला है। जल्द ही यह चावल राशन की दुकानों पर पहुंचने लगेगा। जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार के अनुसार सामान्य चावल की तुलना में यह चावल पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

फैक्ट फाइल
जिले में पात्र गृहस्थ श्रेणी के कुल राशन कार्ड 3 लाख 38 हजार 352
जिले में अंत्योदय योजना के तहत 36 हजार 542 राशन कार्ड जारी किए गए
जिले में उचित मूल्य दुकानों की संख्या 885