राशन कार्ड योजना 2023 | आज दोपहर के समय बीपीएल और AAY राशन कार्ड वालों के लिए एक नई अपडेट आई है. हरियाणा में जो नए बीपीएल ओर ए ए वाई राशन कार्ड बने हैं या पहले से बने हुए हैं या उन्हें अपडेट करके बनाया गया है उनके लिए आई है अच्छी ख़बर. आई है एक बड़ी अपडेट.
Telegram Group | Join Now |
नए साल का नया तोहफा:
नई साल में हरियाणा सरकार ने दिया बीपीएल और AAY राशन कार्डवालों को नया तोहफा. आपके राशन कार्ड पर आपको सरसों के तेल को खरीदने के लिए 250 रुपए मिलते थे. अब हरियाणा सरकार ने उस राशि को बढ़ाकर 300 रुपए कर दिया है.बीपीएल और ए ए वाई राशन कार्ड वाले 32 लाख़ परिवारों को मिलेगा तेल का 300 रुपए.
Read Also: आंगनवाड़ी में निकली विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 8वी पास करे आवेदन
कब से होगा लागू:
आपको बता दें कि तेल की 300 रुपए राशि फरवरी से ही लागू करने का आदेश दिया गया है. पहले जहा सरसों के तेल के लिए राशन कार्ड धारकों को 250 रुपए मिलते थे वही अब 300 रुपए दिए जाएंगे. सरकार ने 2021 से AAY और बीपीएल परिवारों को सरसों के तेल के 250 रुपए प्रति परिवार प्रति माह, डिमिटी के माध्यम से संबंधित परिवारों के बैंक खातों में डालने का निर्णय लिया था. तब से ही विभाग द्वारा राशि संबंधित परिवारों को डीबीटी से यह राशि दी जा रही है.
Read Also: धांसू ऑफर, मात्र 600 रुपये में खरीदे जबरदस्त फिचर्स वाला स्मार्टफोन
किसी भी गरीब को नहीं आनी चाहिए दिक्कत:
सरकार द्वारा जारी की गई AAY और बी पी एल सूची में करीब 31. 47 लाख़ परिवार शामिल किए गए है. इन सभी को फरवरी 2023 से ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सरसों के तेल की एवज में 300 रुपए प्रति परिवार को भेजेंगे. और यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या तो 01723968400 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.राज्य के किसी भी गरीब व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी यह कहा है हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चौटाला की तरफ से।
Read Also: 10वीं पास के लिए 11409 पदों पर भर्ती, इस दिन तक कर सकते है आवेदन