Ration Card 2023: राशन कार्ड में बड़ा बदलाव! 4 तरह के राशन कार्ड को किया जाएगा खत्म

Ration Card 2023 | फिलहाल ही हरियाणा में नए बीपीएल राशन कार्ड बने हैं . जिसके तहत बहुत से लोगों के राशन कार्ड भी काट दिए गए हैं. उस की पहली लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आइए जानिए राशन कार्ड के नाए नियम और क्या बड़ा बदलाव हुआ है.

जल्दी देखें अब केवल इन्हें मिलेगा राशन कार्ड:

आपका चाहे बीपीएल राशन कार्ड है, OPH राशन कार्ड है, राशन कार्ड को बीपीएल राशन कार्ड में बदलने का सरकार ने फैसला लिया है. जिनका भी ओ पी एच राशन कार्ड था. सभी राशन कार्डों को बीपीएल राशन कार्ड में बदलने का सरकार ने निर्णय लिया है. अब आपको पीला राशन कार्ड भी मिलेगा.

Read Also: धांसू ऑफर, मात्र 600 रुपये में खरीदे जबरदस्त फिचर्स वाला स्मार्टफोन

कट सकता है राशन कार्ड:

यदि आपका ओ पी एच राशन कार्ड है तो उसे बीपीएल राशन कार्ड में बदला जाएगा. लेकिन अगर आपका OPH राशन कार्ड बीपीएल में बदलने के बाद आप बीपीएल राशन कार्ड के पात्र लाभार्थी नहीं है तो आपका वह राशन कार्ड भी कट सकता है.

आइए जाने कैसे पता करें राशन कार्ड बना है या नहीं.

यदि आपको दिसंबर के महीने में राशन आया था और जनवरी के महीने का राशन नहीं आया है तो आपका राशन कार्ड कट चुका है. जनवरी के महीने से नए राशन कार्ड वालों को राशन आना शुरू हो चुका है और सरकार द्वारा राशन कार्ड के नए नियम भी जारी हो चुके हैं.

अब ओ पी एच राशन कार्ड वालों को बीपीएल राशन कार्ड की सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे चीनी और तेल के पैसे बीपीएल राशन कार्ड वालों के आते थे तो अब वह ओबीएच राशन कार्ड वालों को भी आएंगे.