डेरा सच्चा सौदा राम रहीम की हालत में सुधार, ऑपरेशन को लेकर डॉक्टर्स सस्पेंस में

गुरुग्राम | डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बलात्कार व हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे गुरमीत सिंह की हालत पहले से ठीक है. आपको बता दें कि गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम गुरुग्राम के नामी मेदांता अस्पताल में इलाज ले रहे हैं. उनको यहां पेट में दर्द होने के कारण लाया गया था. फिलहाल राम रहीम को पेट के दर्द से राहत है. आपको बता दें कि इनका इलाज गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. एएस की देखरेख में चल रहा है. डॉक्टर्स कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है कि राम रहीम की सर्जरी की जाएगी या नहीं. उनका कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा. राम रहीम को जिस कमरे में रखा गया है वहां की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. आपको बता दें कि इस सुरक्षा व्यवस्था में 40 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए हैं. अब किसी भी स्वजन को गुरमीत राम रहीम के पास जाने नहीं दिया जा रहा है. पहले राम रहीम से मिलने के लिए हनीप्रीत का अटेंडेंस पास बनवाया गया था लेकिन मंगलवार को इस पास को रद्द कर दिया गया है.

आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम हत्या तथा बलात्कार के आरोप में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. राम रहीम को पेट में दर्द होने के कारण कई बार रोहतक पीजीआई ले जाया गया था. लेकिन वहां से राम रहीम को इलाज में ज्यादा राहत नहीं मिली तथा उसे कोरोना संक्रमित बताया गया था.राम रहीम के पेट में दर्द तथा पेनक्रियाज की परेशानी के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लाया गया है. सोमवार को राम रहीम की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद उसे रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.

अटेंडेंट पास :

आपको बता दें कि अटेंडेंट पास 15 जून तक हनीप्रीत के नाम से बना हुआ था. यह पास गुरमीत राम रहीम की देखरेख के लिए बनाया गया था. अटेंडेंट पास रद्द करने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही डेरा सच्चा सौदा की ओर से ऐसा बयान आया है. राम रहीम की सिक्योरिटी में 40 से अधिक पुलिसकर्मी है. गुरमीत राम रहीम को शुरू से ही गैस्ट्रो संबंधित परेशानी बताई जा रही थी.

Leave a Reply