Rakshabandhan Festival: किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन, किस दिन होगी सही तिथि और मूहर्त, पढ़िए पूरी खबर

Rakshbandhan: रक्षाबंधन राखी का त्योहार. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है. बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र की प्रार्थना करती है. लेकिन इस साल लोग बहुत बड़ी दुविधा में है कि राखी का त्योहार किस दिन मनाया जाए 11 तारीख को या 12 तारीख को.

कब मनाए रक्षाबंधन?

रक्षाबंधन का त्योहार हर साल शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 2 दिन पड़ रही है 11 तारीख और 12 तारीख लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाएं. पंचांग के अनुसार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 11 तारीख को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 12 अगस्त को 7 बजकर 5 मिनट पर खतम होगी. इस तरीके से इस तरीके से 12 तारीख को उदया तिथि होने के बाद भी 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा. क्योंकि 11 तारीख को पूर्णिमा तिथि पूरे दिन रहेगी.

रक्षाबंधन तिथि

पूर्णिमा तिथि आरंभ: 11 अगस्त को सुबह 10:38 पर

पूर्णिमा तिथि समाप्ति: 12 अगस्त को सुबह 7:05 पर

शुभ मूहर्त : 11अगस्त को सुबह 9:28 से रात 9:14 तक

अभिजीत मूहर्त: दोपहर 12:06 से 12:57 तक

अमृत काल: शाम 6:55 से रात 8:20 तक

ब्रह्मा मूहर्त: सुबह 4:29 से 5:17 तक

रक्षा बंधन भद्रा काल

रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति: 8 बज कर 51 मिनट पर है.

रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ: 11 अगस्त को शाम 5:17 से 6:18 तक.

रक्षाबंधन भद्रा मुख: शाम 6:18 से रात 8 बजे तक.