राकेश टिकैत ने किया नया ऐलान – दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लाखों लोगों को झटका

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली एनसीआर के चारों बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी के उपलक्ष्य में रविवार को महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इतना तीनों कृषि कानून वापिस नहीं लिए जाते, इतना वे पीछे नहीं हटेंगे। किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि मरते दम तक हम घटनास्थल से नहीं हटेंगे। भले ही हमारी कब्र ही क्यों ना बना दी जाए।

*9 महीने से दिल्ली एनसीआर के कई रास्ते बन्द हैं*

गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 27 नवंबर से किसान यूनियन का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसके चलते दिल्ली, यूपी और हरियाणा के लोग काफी परेशान हैं। टीकरी और सिंघु बार्डर पर किसानों ने कई रास्ते रोक दिए हैं, जिसके चलते सैकड़ों लोगों का रोजगार छीन गया है।

*27 सितम्बर को भारत बन्द रहेगा*

मुजफरनगर में रविवार को आयोजित महापंचायत में ये भी सुनिश्चित किया गया कि 27 सितम्बर को पूरा भारत बन्द रहेगा। महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में हमारा दिल्ली-एनसीआर के बार्डर पर धरना प्रदर्शन इसी तरह चलता रहेगा।

Leave a Reply