राकेश टिकैत ने दी सरकार को खुली धमकी, कहा- 26 जनवरी को फिर से मार्च करेंगे ट्रैक्टर

नई दिल्ली | किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार को धमकी दी है. टिकट में कहा गया है कि 26 जनवरी को किसान फिर से देश में अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक 15 जनवरी को होगी.

Rakesh Tikait Live Today

जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकट ने कहा कि ‘सरकार ने अभी तक एमएसपी को लेकर कोई कमेटी नहीं बनाई है और न ही सरकार ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस बारे में बात नहीं करती है तो किसान तैयार हैं.

13 महीने तक चला आंदोलन ‘किसानों की तैयारी थी’

किसान आंदोलन को लेकर टिकट ने कहा कि 15 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. दिल्ली की सीमा पर 13 महीने तक चला आंदोलन किसानों का प्रशिक्षण था। उन्होंने कहा कि अब हमें पता चला है कि अगर सरकार मांगों को नहीं मानती है तो हम जनवरी और जून में आंदोलन करना जानते हैं.

‘लाल किला नहीं, नए संसद भवन पहुंचेंगे किसान’

किसान नेता ने सरकार से धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर सरकार नहीं मानी तो अब हम लाल किला नहीं बल्कि नए संसद भवन पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर फिर से अलग-अलग जगहों पर मार्च करेंगे. इसके अलावा टिकट ने कहा कि यह सरकार दूध की कीमत को सस्ता करने के लिए भी कुछ समझौता करने जा रही है। हम उसका भी विरोध करेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर फहराया था झंडा

बता दें कि पिछले साल गणतंत्र दिवस 2021 पर आंदोलनकारी किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान बड़ी संख्या में उग्र प्रदर्शनकारियों ने बैरियर तोड़कर लाल किले पर पहुंचकर उसकी प्राचीर पर उस स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया था. जहां प्रधानमंत्री 15 अगस्त को भारत का तिरंगा फहराते हैं। लाल किले में घुसे प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया और टिकट काउंटर में भी तोड़फोड़ की. रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से लाल किला खाली करवाया और धार्मिक झंडा भी हटा दिया। कई जगहों पर हजारों प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए, जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।

Leave a Reply