48 घंटों में बारिश तोड़ेगी अब तक का रिकॉर्ड, देखिये पूरी जानकारी

हरियाणा। हरियाणा में मानसून का इंतजार खत्‍म. तीन दिन तक झमाझम बारिश होगी. 24 घंटे में होने वाली बरसात रिकार्ड बना सकती है. आज से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ मानसून की बरसात का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. 13 जुलाई तक मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा.

Weather News In Hindi

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 24 घंटे में होने वाली बरसात रिकार्ड बना सकती है. हालांकि बरसात का सिलसिला प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीन दिन तक जारी रह सकता है. इस समय मौसम की गतिविधियां मानसून की सक्रियता के अनुसार बनी हुई हैं. बरसात की आस लगाए बैठे किसानों के लिए यह बरसात संजीवनी प्रदान करेगी. क्योंकि धान रोपाई का काम अब भी पूरा नही हो पाया है. जिन किसानों ने पहले रोपाई कर दी थी. उन किसानों के खेतों में पानी के अभाव में दरार पड़ चुकी हैं. यदि आने वाले तीन दिनों में बरसात जारी रहती है तो पानी की किल्लत दूर होगी और धान की फसल में फुटाव भी अच्छा होगा.

अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर पूर्व भारत और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हरियाणा के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बरसात की प्रबल संभावना बनी हुई हैं. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.

Leave a Reply