हरियाणा राज्य में बारिश के बादल कर गए दगा, जाने अब कब होगी बरसात

हिसार। मानसून का इंतजार लंबा होता जा रहा है. पहले प्रदेश में शनिवार की देर रात्रि से मानसून पवनों की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सोमवार को पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे. लेकिन दगा दे गए. हिसार व सिरसा के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के अलावा प्रदेश के किसी हिस्से में बारिश नहीं हुई. हालांकि मौसम में आए बदवाल के चलते अधिकतम पारे में जरूर गिरावट आई है. इसके साथ ही पुरवाई हवाएं चलने से मौसम में उमस बढ़ गई है. उधर, मौसम वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि 15 जुलाई तक प्रदेश में हल्की से माध्यम तथा कहीं-कहीं तेज बारिश होगी.

See also  हरियाणा सरकार ने महम DSP को किया सस्पेंड, राम रहीम को बाहरी लोगों से मिलाने का लगा आरोप जानिए पूरा मामला 👇🏻👇🏻👇🏻

हरियाणा में आज का मौसम कैसा रहेगा

उमस से लोग परेशान जानकारी के अनुसार गर्मी व उसम से परेशान लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि मानसून की सक्रियता को देखते रविवार को पूरे प्रदेश में मानसून दस्तक देगा और गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रविवार का पूरा दिन निकला गया और सोमवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिनभर बादल छाए रहे. अधिकतम पारा गिरने के बावजूद पुरवाई हवाएं चलने से लोग उमस के कारण दिनभर पसीने से तर-बत्तर रहे.

फसलों पर प्रतिकूल असर मानसून में हो रही देरी का प्रतिकूल असर खरीफ की फसलों पर पड़ा रहा है. मौसम में नमी बढ़ने के कारण नरमा/कपास में बीमारियां लगने की संभावना बढ़ गई है. इसके साथ पौधों की बढ़वार में भी ठहराव आया हुआ है. धान की रोपाई, ग्वार, बाजरा सहित अन्य फसलों की बिजाई भी बिना बारिश के प्रभावित हो रही है.

Leave a Reply