रेलवे ने जारी की सहायक लोको पायलट नियुक्ति लिस्ट, हज़ारों को मिली नौकरी की सौगात

Assistant Loco Pilot Recruitment List 2022, सहायक लोको पायलट नियुक्ति लिस्ट | रेल मंत्रालय की तरफ से असिस्टेंट लोको पायलट नियुक्ति लिस्ट जारी होने से हजारों अभ्यार्थियों को लाभ हुआ है. रेलवे ने पांच हजार 841 पदों के लिए नियुक्ति लिस्ट जारी होने के बाद भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को होगा लाभ, टेक्‍नीशियनों को अभी करना पड़ेगा इंतजार.

टेक्‍नीशियनों के हाथ अभी भी खाली है. मेडिकल होने के बावजूद भी इन अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. एक ही भर्ती में एएलपी की वेटिंग लिस्ट क्लीयर कर दी गई . जबकि टेक्‍नीशियनों को अभी कुछ समय के लिए लटका कर रखा है,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर टेक्‍नीशियनों ने वेटिंग लिस्ट जल्दी जारी करने के मांग उठाई है.

सन 2018 में भर्ती निकली थी जिसमें कुल 64 हजार 371 पद थे जिसमे से 27 हजार 795 एएलपी के, जबकि 36 हजार 576 टेक्नीशियन के हैं. रेल मंत्रालय ने एएलपी और टेक्नीशियन की वेटिंग क्लीयर के लिए देश के 21 रेल भर्ती बोर्ड से पत्राचार किया कि किस बोर्ड में पद रिक्त पड़े हैं, ताकि इनको इन पदों पर ज्वाइनिंग दी जाए.

हरदोई निवासी मनीष कुमार, सोनू भारद्वाज, बेंगलुरु से लवकेश रावत, सिकंदराबाद से विक्की कुमार, गुवाहाटी से अभिषेक, राजस्थान से आनंदी लाल मीणा, पंकज वर्मा, दीप नारायण सिंह, विशाल कश्यप, देव, दीपांकर शंकर आदि बहुत से अभ्यर्थियों ने वेटिंग लिस्ट पार करने के लिए रेलवे के ट्विटर इंटरनेट माध्यमों से मांग की है कि इस स्थिति को जल्द से जल्द स्पष्ट किया जाए.

इस बोर्ड में इतने पदो में भर्ती :

अहमदाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड में टेक्नीशियन की 862 पदों पर भर्ती हुई. अजमेर में 1976, सिलिगुड़ी में 341, तिरुअनंतपुरम 446, सिकंदराबाद में 2684, रांची में 2250, पटना में 563, मुजफ्फरपुर में 683, मुंबई में 3888, मालदा में 1055, कोलकाता में 4118, जम्मू एवं कश्मीर में 626, गुवाहटी में 795, गोरखपुर में 1764, चेन्नई में 3060, चंडीगढ़ में 3168, बिलासपुर में 914, भुवनेश्वर में 444, भोपाल में 1837, बेंगलुरु में 1856, प्रयागराज में 3246 शामिल हैं .

बहुत सारे बोर्ड में खाली पद पड़े हैं परंतु फिर भी विद्यार्थियों को वेटिंग लिस्ट में डाला गया है. अब सभी को अपने अपने जगह में खाली पड़े पदो की जानकारी रेल बोर्ड को देने पड़ेगी. जिसके बाद इनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा.