हरियाणा प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र का संभावित कार्यक्रम जारी👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

Table of Contents

आपको यह बता दें, कि हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और इसके मुताबिक हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से 24 अगस्त तक चलने की संभावनाएं बन रही है । संभावित कार्यक्रम हरियाणा विधान सभा सचिवालय की ओर से जारी किया गया है ।

Monsoon session of Haryana assembly lasts barely three hours in shadow of Covid-19 - Hindustan Times

बता दें , कि संभावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे यह सत्र शुरू होगा । इसके बाद 21 व 22 की शनिवार, रविवार की छुट्टी रहने वाली है । फिर यह सत्र 23 अगस्त और 24 अगस्त को चलेगा । हालांकि सत्र कितने दिन और कितनी सेटिंग का होगा । इसका निर्णय सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को बिजनेस एडवाइजरी की होने वाली बैठक में होगा ।

आपको बता दें , कि इस बार विधानसभा में 10 मील पेश किए जा सकते हैं । इनमें नकल विरोधी कानून भी शामिल है । इसे हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2021 नाम दिया गया है । इसके अलावा 9 बिल और आने की संभावना बन रही है ।

 

— यह हो सकता है संभावित कार्यक्रम

 

20 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे सत्र की शुरुआत होगी । सबसे पहले शोक प्रस्ताव रखे जाएंगे और इसके बाद प्रश्नकाल और फिर सदन में कागज पत्र रखे जाएंगे । इसके बाद 21 व 22 अगस्त को शनिवार रविवार का अवकाश होने वाला है ।

23 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे की कार्यवाही शुरू होगी। इस दिन प्रश्नकाल के बाद सप्लीमेंट एस्टीमेट पेश होंगे। जिन पर चर्चा के बाद मतदान होगा 24 अगस्त को सत्र की कार्यवाही सुबह 10:00 बजे शुरू होगी । इसी दिन भी सप्लीमेंट एस्टीमेट पेश होंगे इसके अलावा विधान कार्य होंगे ।

 

In Haryana, assembly monsoon session to begin on August 2 | Chandigarh News - Times of India

 यह 10 बिल हो सकते हैं पेश

 

नकल विरोधी कानून हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2021, द पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बिल 2021, द हरियाणा गुड्स एंड सर्विस टैक्स बिल, द राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड , एक्यूजीविशन रिहबलीटेश एंड रिसेटेलमेंट, पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स रोहतक बिल, दा हरियाणा लोकायुक्त बिल महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी कैथल बिल के अलावा नगर निकाय क्षेत्र में होने के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिल ।

Leave a Reply