प्रधानमंत्री की इन 2 Bima योजनाओं का घर बैठे सब ले रहे हैं फायदा, आप भी जल्द करें आवेदन

PM की 2 Bima Yojana: उपयुक्त अनीश यादव ने आम नागरिकों से केंद्र सरकार की ओर से क्रियाविंत की जा रही विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ उठाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि आम जनता नाम माल राशि में अपनी बीमा करवा रही है.

₹200000 तक का Bima करवाए:

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा Bima योजना के फॉर्म हर एक बैंक व डाक घर में उपलब्ध है. इन योजनाओं में निर्धारित वार्षिक प्रीमियम जमा करवा कर दो लाख रुपए तक का बीमा करवा सकते हैं.

सरकार ने चलाई दो Yojana:

उपायुक्त ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक बैंक उपभोक्ता को जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ देने के लिए दो स्कीम चलाई हुई है. यह दोनो सुरक्षा Bima Yojana गरीब परिवारो को मुश्किल की घड़ी में सरकार की ओर से Bima देने के लिए चलाई हैं.

₹436 प्रति वर्ष देकर मिलेंगे ₹200000:

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति Bima योजना में 18 से 50 वर्ष आयु के व्यक्ति नामांकन करवा सकते हैं. योजना के तहत 436 वार्षिक प्रीमियम जमा करवाना होता है तथा ₹2 लाख का जीवन बीमा सरकार द्वारा दिया जाता है.

₹20 वार्षिक प्रीमियम:

उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा Bima Yojana एक दुर्घटना बीमा योजना है इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष तक के नागरिक अपना दुर्घटना बीमा करवा सकते हैं केवल ₹20 के वार्षिक प्रीमियम पर इस योजना में ₹200000 का दुर्घटना बीमा संरक्षण प्राप्त होता है.

सुरक्षा बीमा  Yojana में बीमा योजनाओं का प्रीमियम उपभोक्ता के बैंक या डाकघर खाते में से ऑटो डेबिट होता है तथा दावे की राशि संबंधित के बैंक खाते से सीधे जमा हो जाती है. इन योजना में नामांकन करवाने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा अथवा डाकघर में जाकर इन दोनों योजनाओं के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. यह फॉर्म आपको केवल ऑफलाइन मोड में ही मिलेगा.