Vande Bharat Express, वंदे भारत 3 | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. देश की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 30 सितंबर से किया जा रहा है. तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन गुजरात के गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी. इससे गुजरात और मुंबई के यात्री तेज रफ्तार के साथ कुछ ही समय में अपना निर्धारित सफर तय कर सकेंगे.
पीएम मोदी को किया आमंत्रित:
वर्तमान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा है कि तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी को आमंत्रित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का सप्ताह में 6 दिन के लिए संचालन किया जाना है. साथ ही इस ट्रेन के किराये को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. उम्मीद है कि वंदे भारत 3 से गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों की यात्रा सुखद और आसान होगी.
इन 2 रूटों पर पहले से चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस:
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल 2 रूटों पर चल रही है. वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट दिल्ली से वाराणसी तथा दूसरा रूट दिल्ली से कटरा है. इन रूटों पर प्रतिदिन बहुत यात्री यात्रा करते हैं तथा वह वंदे भारत के नए संस्करण का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसका फायदा महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को होगा, क्योंकि इसका संचालन गुजरात और महाराष्ट्र के बीच किया जाएगा. भारतीय रेलवे नई ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 3 का पिछले महीने अगस्त में ट्रायल भी कर चुके हैं.