Chandigarh Airport, Chandigarh Breaking News | चंडीगढ़ एयरपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में कहा है कि 28 सितंबर को अमृत महोत्सव के विशेष दिन में उनकी जयंती पर चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी.
हालांकि, आपको बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट तीनों राज्य पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ का हिस्सा है, इसलिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम व शहर को लेकर लंबे समय से तीनों राज्यों पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के बीच हमेशा से विवाद रहा है. लेकिन शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम रखने पर सभी राज्यों ने सहमति बनी है. पिछले महीने यानी अगस्त में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच बैठक हुई थी जिसमें एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए सहमति बनीं.
भगवंत मान ने पीएम का किया शुक्रिया:
पंजाब के सीएम भगवत मान ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखने का निर्णय लेने के लिए तहे दिल से शुक्रिया किया है. सीएम भगवत मान ने ट्वीट कर लिखा है कि “अंततः हमारा प्रयास सफल रहा और हम पूरे पंजाब की तरफ से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखने के निर्णय को स्वीकार करते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करते है. पंजाबियों की बड़ी मां लंबे समय से पूरी हो रही है”.