VPN का इस्तमाल करके PUBG खेलना पड़ सकता है महंगा ,जानिए पूरी खबर

नई दिल्ली | पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा बहुत सी ऐप पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. उसमें से यूजर्स द्वारा सबसे पसंदीदा ऐप यानी कि PUBG पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया था. तब से लेकर आज तक PUBG पर बैन लग रखा है.

PUBG Latest News Today In Hindi

आपको बता दें कि अभी तक फिलहाल PUBG का कोई भी नया वर्जन लांच नहीं हुआ है. परंतु प्रतिबंध होने के बावजूद भी कुछ यूजर PUBG गेम खेल रहे हैं. वह यह VPN यानी कि VIRTUAL PRIVATE NETWORK का इस्तमाल कर के कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस तरह VPN का इस्तमाल कर गेम खेलना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

दरअसल पिछले बीते कुछ दिनों में कुछ ऐसे VPN का पता चला है जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. यह प्रकार की खतरनाक एप्स आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकती हैं. ऐसे में यूजर को विपिन पर PUBG और इसे जुडी गेम नहीं खेलनी चाहिए.

अगर आपने भी डाउनलोड किया है यह ऐप तो करें तुरंत डिलीट :

आपने कभी ना कभी VPN का इस्तमाल तो किया ही होगा, परंतु हमारी research में यह सामने आया है कि eVPN, PACIFIC VPN , CAKE VPN जैसे ऐप आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

हमारी रिसर्च की माने तो यह सब एक malicious android apps है. जो smartphones मे Alienbot banker और MRAT को install कर देते हैं.

AlienBot एक प्रकार का malware है, जो financial apps के two factor authentication code में सेंध लगाकर banking detail चोरी कर सकता है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह गूगल को भी चकमा देने में माहिर है. अ

यूजर के फोन में यह खतरनाक एप्स मौजूद है तो उन्हें तत्काल इन ऐप को डिलीट कर देना चाहिए. आपको बता दें कि पिछले दिनों में QR कोड स्कैनर एप्स मैक्स, Music Player और Tooltipnatorlibrary को इस्तेमाल के लिए खतरनाक बताया गया था. इन ऐप्स के जरिए बैकिंड फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है. इसलिए VPN द्वारा किसी भी प्रकार की एप्प को यूज ना करें.

Leave a Reply