चंडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश में रोजगार एवं निवेश बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार नए नए अवसर तलाश करती रहती है. इसी दिशा में हरियाणा प्रदेश की सरकार ने एक मजबूत कदम बढ़ाते हुए हरियाणा को डाटा सेंटर हब के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू किया है. इसी संदर्भ में हरियाणा प्रदेश की सरकार जल्द नई डाटा सेंटर पॉलिसी लेकर आएगी और विदेशी कंपनियों के डाटा सेंटर राज्य में स्थापित करेगी. नई नई पॉलिसी के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई बड़ी कंपनियों के सुझाव लिए हैं.
इसी बारे में दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि आज बहुत सारी विदेशी कंपनियां भारत में अपना डाटा सेंटर बनाना चाहती हैं. दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि हरियाणा प्रदेश की सरकार राज्य को देश का एक बड़ा सेंटर में विकसित करना चाह रही है. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इसके लिए प्रदेश में नई पॉलिसी लागू की जाएगी जिसे ड्राफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि इस नई पॉलिसी के लिए देश की जानी-मानी करीब डेढ़ दर्जन बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिए गए हैं.
डिप्टी सीएम ने बताया है कि राज्य सरकार इस तरफ तेजी से काम कर रही है और उम्मीद है कि जुलाई महीने में यह नई डाटा सेंटर पॉलिसी लागू हो जाएगी. उन्होंने बताया है कि उद्योगों में डाटा सेंटर एक नया क्षेत्र हैइससे राज्य को निवेश एवं रोजगार के नये अवसर मिलेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नई डाटा सेंटर पॉलिसी बनने से फरीदाबाद, साइबर सिटी गुरुग्राम जैसे हरियाणा के बड़े शहरों में डाटा सेंटरों को और बढ़ावा मिलेगा. यही नहीं मुंबई जैसे बड़े शहरों से भी डाटा सेंटेरों को हरियाणा में लाने के लिए आकर्षित किया जाएगा.