मनोरंजन| इस आधुनिक युग में बॉलीवुड गानों की तरह रीजनल गाने भी धूम मचाने लग गए हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणवी भोजपुरी तथा पंजाबी गानों की. इनमें से कुछ गाने ने बॉलीवुड के गानों को भी पीछे छोड़ दिया है. हरियाणवी गानों में धूम मचाने वाली अंजलि राघव को तो आप जानते ही होंगे. हाल ही में खूबसूरत तथा लोकप्रिय अदाकार अंजलि राघव का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने ने यूट्यूब पर भी खूब धमाल मचा रखा है. आपको बता दें कि यह गाना कितने धूम मचा रहा है इसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही अब तक इस गाने पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यह गाना पिछले महीने की 25 तारीख को रिलीज…
Anjali Raghav Ke Gane :
अदाकार अंजलि राघव के नए गाने का टाइटल “लंबो घुंघट” है. इस गाने में अंजलि राघव के साथ अजय धनकर ने काम किया है. खास बात यह है कि दर्शकों को अंजलि तथा अजय के बीच नोकझोंक तथा तकरार खास पसंद आ रही है. गाने में अजय अंजलि से लंबो घुंघट निकालने के लिए कहते हैं. लेकिन अंजलि राघव मना करती है. इस गाने का पूरा फोकस लंबो घुंघट पर किया गया है. अभिनेत्री अंजलि राघव तथा अजय धनकर की कैमिस्ट्री भी देखने लायक है.
देखिए अंजलि राघव का नया गाना :
जानिए: किसने गाया है यह गाना
आपको बता दें कि यह गाना फरिस्ता तथा एके जेट्टी ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स आमीन बड़ौदा ने लिखे हैं. गाने में प्रयोग किया गया म्यूजिक अरविंद का है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस गाने को फैंस बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गाने के सोशल मीडिया पर अब तक 30,10,687 व्यूज जा चुके हैं. इसके साथ आपको एक और जानकारी दे रहे हैं अदाकार अंजलि राघव का एक नया सैड रोमांटिक गाना भी रिलीज हुआ है, जिसका नाम सजनी रखा गया है. आपको बता दें कि यह गाना भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
आपको बता दें कि अंजलि राघव एक अभिनेत्री के साथ-साथ एक मॉडल भी है. सभी लोग अंजलि राघव को हरियाणवी गानों में अपने काम के लिए जानते हैं. इसके साथ-साथ अंजलि राघव ने बॉलीवुड फिल्म तेवर में एक छोटी सी भूमिका भी निभाई हुई है. इसके अलावा अंजलि राघव ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी काम कर चुकी है. प्राप्त तथ्यों के आधार पर अंजलि राघव का जन्म 17 सितंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था. यह अभिनेत्री हरियावनी स्टार जयकरण वर्मा के साथ भी काम कर चुकी है.
आप भी देखें ‘लंबो घुंघट’ गाना : Click Here
अदाकार अंजलि राघव एक ऐसी अभिनेत्री है जिसमें बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है. अच्छी बात यह है कि हरियाणवी के साथ-साथ भोजपुरी फैन भी उनके गानों को खूब प्यार देते हैं.