हरियाणा में बंद होगी 18 हज़ार विधवाओं की पेंशन, जानिए मुख्य कारण

विधवाओं की पेंशन | अब हरियाणा सरकार ने 18 हज़ार ऐसी विधवाओं की पेंशन बंद करदी है जिन्होंने दोबारा शादी की हैं. इसमें पेंशन राशि रिकवर नहीं की जाएगी तथा जब इन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी तब इस राशि को एडजस्ट किया जाएगा.

हरियाणा सरकार पेंशन को लेकर भ्रष्टाचार के तमाम रास्ते बंद करने में लगी है. 18 हज़ार ऐसी विधवा महिलाएं हैं जिन्होंने दोबारा शादी की हैं. परन्तु ये महिलाएं कुछ माह पहले तक भी विधवा पेंशन हासिल कर रही थी. पकड़ में आने के बाद राज्य सरकार ने इन सभी विधवाओं की पेंशन बंद कर दी है .

फिलहाल तो हरियाणा सरकार महिलाओं द्वारा ली गई विधवा पेंशन को जब्त नहीं करेगी. परंतु जब इन महिलाओं की वृद्धावस्था पेंशन लगेगी, तब उनसे विधवा पेंशन की राशि को वृद्धावस्था पेंशन की राशि में समायोजित कराने को कहा जाएगा. सरकार ने इन विधवा महिलाओं का पूरा डाटा अपने पास रख लिया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने शुक्रवार को बताया कि ऐसे 23 हज़ार लोग हैं जिनके घर पर जा के सरकार ने पेंशन बनवाने को कहा है. लेकिन इनमें से भी 700 लोग ऐसे निकले है, जिन्होंने खुद को सक्षम बताते हुए अपनी पेंशन बनवाने से इन्कार कर दिया है. ऐसे लोग तारीफ के काबिल हैं.

भ्रष्टाचार को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने बताया की किसी भी पात्र व्यक्ति की पेंशन बंद नहीं की गई है बल्कि नई पेंशन शुरू हुई है. अब किसी भी एक ऐसे प्रमाण पत्र की जरूरत है, जिसमें पेंशन बनवाने वाले व्यक्ति या महिला की उम्र लिखी हुई है. भविष्य में उम्र के लिए किसी अन्य दस्तावेज के देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पात्र व्यक्ति 60 साल का होते ही उसकी पेंशन परिवार पहचान पत्र के आधार पर स्वयं शुरू हो जाएगी .

सीएम कान्फ्रेंस की खास बातें.

  • हरियाणा सरकार एक विधायक-एक पेंशन योजना को अपने यहां लागू करने के हक में नहीं है. जो पूर्व विधायक कई-कई पेंशन ले रहे हैं, उनकी पेंशन तो बिल्कुल बंद नहीं की जाएगी.
  • राज्य में अमृत सरोवर योजना के तहत 1700 तालाबों का कायाकल्प होगा.
  • खेलो इंडिया गेम्स 4 जून से 13 जून तक पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला और शाहबाद में होंगे. प्रधानमंत्री की जगह इन खेलों का उद्घाटन करने रक्षा या गृह मंत्री आ सकते हैं.