महज 5 हजार रूपए के लिए डोल गया पटवारी का ईमान, रिश्वत लेते पकड़ा गया

अंबाला| स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को गधौली गांव के हल्का पटवारी ललित कुमार को 5 हजारों रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है. नारायणगढ़ के पंजलासा चौक पर पटवारी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई है. जमीन के स्टे आर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी परिवादी पर 25 हजार रुपे की घूस लेने का दबाव बना रहा था. अब विजिलेंस ब्यूरो की टीम आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है.

Ambala News Today Live In Hindi

पुलिस उप-महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अशोक कुमार ने बताया है कि गांव गधौली की रहने वाली एक महिला ने उनके कार्यालय में पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. उसका आरोप था कि हल्का पटवारी अंबाला| ललित कुमार उनसे जमीन के स्टे आर्डर दर्ज करने के बदले 25 हजार रुपए मांग रहा था. पटवारी ने महिला से 5 हजार रुपए एडवांस तथा 20 हजार रुपए 30 जून को देने के लिए कहा था. शिकायत मिलने के बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो घूसखोर पटवारी को काबू करने के लिए एक टीम का गठन किया था. डीडीपीओ दलजीत सिंह ड्यूटी मजस्ट्रिेट मुकर्रर किया गया. सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने पटवारी ललित कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया है.

उप-महानिरीक्षक अशोक कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी आपसे किसी भी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो आप तुरंत इसकी सूचना दे.

Leave a Reply